28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरत पड़ने पर नहीं मिलेगा एंबुलेंस

– जेएलएनएमसीएच के दो एंबुलेंस खराब, दो में चालक नहीं – सदर अस्पताल में दो एंबुलेंस चालू,नहीं जा सकेंगे पटना वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरूरत पड़ने पर मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकेगी. अस्पताल में चल रहे 1099 एंबुलेंस का चालक नहीं है. कर्मचारियों को एक वर्ष से […]

– जेएलएनएमसीएच के दो एंबुलेंस खराब, दो में चालक नहीं – सदर अस्पताल में दो एंबुलेंस चालू,नहीं जा सकेंगे पटना वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरूरत पड़ने पर मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकेगी. अस्पताल में चल रहे 1099 एंबुलेंस का चालक नहीं है. कर्मचारियों को एक वर्ष से वेतन नहीं मिलने से चालक व टेक्नीशियन ने काम बंद कर दिया है. महाराष्ट्र के सम्मान फाउंडेशन के एंबुलेंस अस्पताल परिसर में मरीजों को मुंह चिढ़ा रहे हैं. दो अन्य एंबुलेंस को मरम्मत के लिए हाजीपुर भेजा गया है. सदर अस्पताल में मौजूद चार एंबुलेंस में दो ही चलने लायक है, लेकिन वह पटना जाने लायक नहीं है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुधा श्रीवास्तव द्वारा दिया गया एक छोटा एंबुलेंस ( सूमो) व एक 108 एंबुलेंस सदर अस्पताल से जेएलएनएमसीएच तक जा सकता है. दोनों में से एक भी एंबुलेंस भागलपुर से बाहर नहीं जा सकता है. सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि हमारे पास लोकल सेवा के लिए एंबुलेंस है. पहले 1099 पटना जाती थी, पर अभी यह व्यवस्था नहीं है. जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ आरसी मंडल का कहना है कि हमने एंबुलेंस मरम्मत के लिए एजेंसी को चेक भेज दिया है. गाड़ी अभी हाजीपुर से बन कर नहीं आयी है. फिलहाल हमारे पास एंबुलेंस की सुविधा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें