विकास को उल्टी होने से कोतवाली पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे. कोतवाली इंस्पेक्टर आरपी वर्मा ने आनन-फानन में तिलकामांझी पुलिस को सूचना दी. तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे और तीनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. इसके बाद जिस आरोपी ने साबुन खा लिया था, उसका मेडिकल कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बतायी.
Advertisement
गैंग रेप के आरोपी ने किया आत्महत्या का प्रयास
भागलपुर: कहलगांव की महिला का कैंप जेल के गेट से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने और उसका अश्लील एमएमएस बनाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार उर्फ मुंगेरी लाल ने शनिवार को कोतवाली थाने के हाजत में आत्महत्या का प्रयास किया. विकास ने हाजत के शौचालय में रखा पुराना साबुन खा लिया. इससे उसे […]
भागलपुर: कहलगांव की महिला का कैंप जेल के गेट से अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने और उसका अश्लील एमएमएस बनाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार उर्फ मुंगेरी लाल ने शनिवार को कोतवाली थाने के हाजत में आत्महत्या का प्रयास किया. विकास ने हाजत के शौचालय में रखा पुराना साबुन खा लिया. इससे उसे काफी उल्टियां होने लगी. जबकि हाजत में विकास के दो अन्य साथी पप्पू सोनार व रोहित साह भी बंद थे. दोनों की मौजूदगी में विकास ने जहरीला साबुन खा लिया.
दोष सिद्ध हुआ, तो आजीवन कारावास. अगर तीनों आरोपियों पर लगा आरोप कोर्ट में सिद्ध हो जाता है तो सभी को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ तिलकामांझी थाने में सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अश्लील एमएमएस वाला मोबाइल बरामद
उधर, पुलिस ने आरोपियों के पास से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिसमें महिला का अश्लील एमएमएस बनाया गया है. पुलिस उस एमएमएस की जांच करवा सकती है. तीनों आरोपियों के खिलाफ महिला का यह अश्लील एमएमएस उनके मोबाइल में मिलना तगड़ा साक्ष्य माना जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अश्लील एमएमस के सहारे महिला को तीनों आरोपी मिल कर ब्लैकमेल भी कर रहे थे. आरोपियों ने एमएमस को सार्वजनिक करने की धमकी दी थी. इससे घबरायी महिला ने पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी नहीं दी थी. महिला का पति जेल से निकला तो शुक्रवार को मामले की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement