-टेंडर आज-10.59 करोड़ रुपये से होगा एप्रोच पथ के शेष कार्य संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गयी. यह जानकारी साईं इंजीकॉन के प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह ने दी. दूसरी ओर पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के शेष कार्य की योजना के टेंडर की प्रक्रिया को पूरी करने में लगा है. फाइनल टेंडर शनिवार को है. सड़क के निर्माण कार्य की योजना की प्राक्कलित राशि करीब 10.59 करोड़ रुपये है. निर्माण की अवधि पांच माह निर्धारित की गयी है. इससे पहले प्राक्कलित राशि 16.58 करोड़ थी. भैना और चंपा पुल के पहले चरण का टेंडर आज भैना और चंपा पुल के पहले चरण रिक्वेस्ट फॉर क्वानटिटी (आरएफक्यू) का टेंडर शनिवार को है. कई ठेकेदार ने शुक्रवार को सिक्यूरिटी व ऑरिजनल डॉक्यूमेंट जमा किये हैं. भैना और चंपा पुल निर्माण की योजना का फाइनल टेंडर रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) पांच मई को है. ठेकेदार के नहीं मिलने से विभाग ने तीसरी बार टेंडर निकाला है. चंपा पुल की प्राक्कलित राशि 11.98 करोड़ एवं भैना पुल के लिए 8.28 करोड़ रुपये है. चंपा पुल का निर्माण के लिए 18 माह एवं भैना पुल के लिए 15 माह का समय निर्धारित है.
विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के मामले में सुनवाई टली
-टेंडर आज-10.59 करोड़ रुपये से होगा एप्रोच पथ के शेष कार्य संवाददाता, भागलपुरविक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के मामले में शुक्रवार को सुनवाई टल गयी. यह जानकारी साईं इंजीकॉन के प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह ने दी. दूसरी ओर पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ के शेष कार्य की योजना के टेंडर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement