27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनितिक अधिकार के लिए संघर्ष करेगा तेली समाज

पीरपैंती. तेली समाज को अति पिछड़ा वर्ग में यूं ही नहीं शामिल किया है, बल्कि इसके पीछे समाज के प्रबुद्ध लोगों की 12 वर्षों का संघर्ष छिपा है. हमें सामाजिक अधिकार तो मिल गया लेकिन अब राजनैतिक हक लेने के लिए आगामी 26 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना […]

पीरपैंती. तेली समाज को अति पिछड़ा वर्ग में यूं ही नहीं शामिल किया है, बल्कि इसके पीछे समाज के प्रबुद्ध लोगों की 12 वर्षों का संघर्ष छिपा है. हमें सामाजिक अधिकार तो मिल गया लेकिन अब राजनैतिक हक लेने के लिए आगामी 26 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है ताकि राजनीतिक दल हमें विधानसभा और लोकसभा में टिकट देने के लिए मजबूर हो जाय. उक्त बातें शुक्रवार को शेरमारी बाजार के प्रियदर्शनी विवाह भवन में भागलपुर जिला तैलिक समाज की बैठक में लोगों को संबोधित करते हुए तैलिक साहु युवा सभा के प्रदेश मंत्री सह भागलपुर प्रभारी विनय कुमारी गुड्डू ने कही. उन्होंने संघर्ष करने तथा इस अभियान को सार्थक करने के लिए धन संग्रह करने की आवश्यकता जतायी. इस अवसर पर समाजसेवी उज्जवल साव ने कहा कि वक्त आ गया है कि हम अपनी शक्ति का प्रदर्शन पटना में करंे, ताकि लोगों को इसका अहसास हो सके. कमल किशोर साह ने कहा कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल किये जाने का लाभ लोगों को सरकारी नौकरी एवं शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में होगी. प्रो अर्जुन साह ने कहा कि तेली समाज अब अपनी उपेक्षा सहने को तैयार नहीं है. कार्यक्रम की अध्यक्षताा तैलिक साहू समाज के जिला संयोजक रंजीत साह एवं सफल संचालन प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने की. इस अवसर पर पूर्व मुखिया सह बारा पंचायत के मुखिया पुत्र संजय साह, पंकज कुमार, पप्पू साह, मनोज साह, ओम प्रकाश साह, प्रदीप साह, लालमुनी साह आदि अनेक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें