19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ँपुलिस के लिए सिरदर्द बना झोपड़पट्टी गैंग

– सरगना हीरू की तलाश में पुलिस ने की छापेमारीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर पुलिस के लिए झोपड़पट्टी गैंग सिरदर्द बनता जा रहा है. हाल के छह माह के दौरान इस गैंग ने शहर में कई लूटपाट, छिनतई और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है. गैंग का सरगना हीरू है, जो अब तक फरार है. उस पर […]

– सरगना हीरू की तलाश में पुलिस ने की छापेमारीसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर पुलिस के लिए झोपड़पट्टी गैंग सिरदर्द बनता जा रहा है. हाल के छह माह के दौरान इस गैंग ने शहर में कई लूटपाट, छिनतई और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है. गैंग का सरगना हीरू है, जो अब तक फरार है. उस पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज है. हीरू की गिरफ्तारी को लेकर तिलका मांझी पुलिस ने गुरुवार को झोपड़पट्टी इलाके में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. हीरू के साथ उसका दोस्त जुनैद भी है, जो लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. यह गिरोह राहगीरों को लूट रहा है. सुबह में स्टेशन जाने व स्टेशन से घर लौटने वाले यात्रियों को गिरोह के सदस्य निशाना बनाते हैं. लूटपाट में विरोध करने पर गिरोह के सदस्य गोली भी चला देते हैं. तंबाकू व्यवसायी अंकित खेतान को भी इस गिरोह के सदस्यों ने मिल कर लूटा था. पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य मो कासिम (बनहेरा, सन्हौला), शाहरुख (भीखनपुर), शुभम वर्मा (लालबाग) और सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. गैंग का सरगना मो हीरू, जुनैद, सावन अब तक फरार हैं. शिक्षक व व्यवसायी को भी लूटाआदमपुर के खरमनकचक में व्यवसायी मनीष खेतान और तिलकामांझी के मुंदीचक में शिक्षक मणि लाल महतो से हुई लूटपाट-फायरिंग मामले में भी हीरू और उसका गिरोह संलिप्त था. पुलिस ने गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से सीएमएस हाइ स्कूल के शिक्षक मणि लाल महतो से लूटी हुई मोबाइल बरामद हुई थी. बताया जाता है कि हीरू ने 10 युवकों का एक गैंग बनाया है, जो लूटपाट, डकैती, जैसी वारदात को अंजाम देता है. गैंग में शामिल युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें