राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई
भागलपुर : पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुतफुर रहमान को राजकीय सम्मान के साथ रविवार को मगरीब की नमाज के बाद भीखनपुर कब्रिस्तान में सुपुर्द –ए– खाक कर दिया गया. जनाजा की नमाज तातारपुर मसजिद में पढ़ायी गयी.
शाम 6. 15 बजे तातारपुर स्थित आवास से पूर्व मंत्री की शव यात्रा तातारपुर मसजिद के लिए निकाली गयी. 6.30 मिनट पर जनाजा की नमाज तातारपुर मसजिद के बाहर पढ़ायी गयी. फिर आखिरी मंजिल के लिए शव यात्रा कोतवाली चौक, घंटाघर चौक होते हुए भीखनपुर स्थित कब्रिस्तान पहुंची. जहां उन्हें सुपुर्द –ए–खाक किया. शनिवार की रात को दिल का दौरा पड़ने से डॉ रहमान का निधन हो गया था. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव यात्रा घर से निकली गयी. डीएम प्रेम सिंह मीणा व एसएसपी राजेश कुमार ने शव पर पुष्प चक्र रख कर श्रद्धांजलि दी.