भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम का मंगलवार को प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा व डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने निरीक्षण किया. वे यह जानना चाह रहे थे कि आखिर रिजल्ट में गड़बड़ी और रिजल्ट प्रकाशन में विलंब का क्या कारण है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अधिकारी द्वय जब ऑडिटोरियम में गये, तो वहां की हालत देख कर भौचक थे. कॉपियां बेतरतीब स्थिति में थी. मारवाड़ी कॉलेज से पार्ट वन आर्ट्स की कॉपियां ट्रैक्टर से ऑडिटोरियम में ढुलवायी जा रही थी.
सूत्रों ने बताया कि जांच के क्रम में अधिकारियों ने पाया कि पार्ट वन आर्ट्स का रिजल्ट निजी एजेंसी ने दो माह पूर्व ही तैयार कर दी थी. अधिकारी इस बात से काफी गुस्से में थे कि अगर रिजल्ट तैयार होने की बात तब ही बता दी जाती तो अब तक इसमें सुधार कर छात्रों को रिजल्ट दे भी दिया जाता. एसएम कॉलेज के ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटियल प्रैक्टिस का टीआर भी देखा गया. टीआर में न रॉल नंबर था और न ही मार्क्स. निर्देश दिया गया कि मार्क्स फाइल से मिलान कर रिजल्ट तैयार करें.