– कहीं दुकान का शुभारंभ, तो मंदिरों में हुआ अनुष्ठानसंवाददाता,भागलपुरअक्षय तृतीया को लेकर मंगलवार को विभिन्न मंदिरों बूढ़ानाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर, कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ, वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ, अलीगंज स्पिनिंग मिल के समीप हनुमान मंदिर में पूजन व धार्मिक अनुष्ठान के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अलीगंज स्पिनिंग मिल के समीप हनुमान मंदिर में अधिवक्ता निशित मिश्रा के संचालन में भजन संध्या का आयोजन हुआ तो श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से टोडरमल लेन व चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में विशेष पूजन, श्रृंगार व महाआरती का कार्यक्रम हुआ. राणी सती मां को खीर, पूड़ी, फल व मेवा का भोग लगाया गया. पूजन कार्य में सरिता देवी, सरोज देवी, कुमोद देवी, सुमन देवी, मोनू देवी, दीपिका, अनीता देवी, पार्वती देवी, चांद झुनझुनवाला आदि शामिल हुई. इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर पंखा, चरण पादूका, छाता, जूता, गौ, स्वर्ण पात्र आदि का दान भी किया. टोडरमल लेन में श्री दादी जी सेवा समिति के सचिव ओम प्रकाश कानोडिया ने अक्षय तृतीया को देखते हुए दुकान का पूजन करवाया, जबकि दुकान का शुभारंभ बाद में किया जायेगा.
BREAKING NEWS
अक्षय तृतीया : मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
– कहीं दुकान का शुभारंभ, तो मंदिरों में हुआ अनुष्ठानसंवाददाता,भागलपुरअक्षय तृतीया को लेकर मंगलवार को विभिन्न मंदिरों बूढ़ानाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर, कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ, वेराइटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ, अलीगंज स्पिनिंग मिल के समीप हनुमान मंदिर में पूजन व धार्मिक अनुष्ठान के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अलीगंज स्पिनिंग मिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement