35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवसाक्षर महिलाओं ने दी महापरीक्षा

शाहकंुड. प्रखंड क्षेत्र के 27 विद्यालयों के केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाओं ने महापरीक्षा दी. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अशोक मिश्रा न ेनियोजित शिक्षकों की हड़ताल व परीक्षा के विरोध के बावजूद दावा किया कि 1140 लक्ष्य के विरुद्ध 1087 परीक्षा में शामिल हुए. इनमें महादलित 587, अल्पसंख्यक 437, अति पिछड़ा 38 एवं पुरुष वर्ग से अति […]

शाहकंुड. प्रखंड क्षेत्र के 27 विद्यालयों के केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाओं ने महापरीक्षा दी. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अशोक मिश्रा न ेनियोजित शिक्षकों की हड़ताल व परीक्षा के विरोध के बावजूद दावा किया कि 1140 लक्ष्य के विरुद्ध 1087 परीक्षा में शामिल हुए. इनमें महादलित 587, अल्पसंख्यक 437, अति पिछड़ा 38 एवं पुरुष वर्ग से अति पिछड़ा व महादलित से 12-12 परीक्षार्थी शामिल हुए. इधर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमार विद्यानंद ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण महापरीक्षा बाधित हुई. इधर 54 टोला सेवक एवं तालीमी मरकजों ने नियोजित शिक्षकों के बंद में सहयोग किया. कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति नाम मात्र की रही. शाहकंुड में हाइमास्ट लाइट बनी शोभा की वस्तुशाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार में चार वर्ष पूर्व लाखों की लागत से लगायी गयी हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है. इस हाइमास्ट लाइट के खराबी से व्यवसायी वर्ग को कोई फायदा नहीं हो रहा है और देर शाम ही बाजार में अंधेरा छा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें