23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ईं शैलेंद्र का 24 घंटे का उपवास समाप्त

बिहपुर. किसानों को फसल क्षति पूर्ति दिलाने के मांग को लेकर अंचल कार्यालय के सामने शुक्रवार से 24 घंटे के उपवास पर बैठे बिहपुर के विधायक ईं कुमार शैलेंद्र का शनिवार को उपवास समाप्त हो गया. डीएओ चंद्रशेखर सिंह, डीसीएलआर संजीव कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा नेजूस पिला कर विधायक […]

बिहपुर. किसानों को फसल क्षति पूर्ति दिलाने के मांग को लेकर अंचल कार्यालय के सामने शुक्रवार से 24 घंटे के उपवास पर बैठे बिहपुर के विधायक ईं कुमार शैलेंद्र का शनिवार को उपवास समाप्त हो गया. डीएओ चंद्रशेखर सिंह, डीसीएलआर संजीव कुमार, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा नेजूस पिला कर विधायक का उपवास तुड़वाया. डीएओ ने विधायक को बताया कि बिहपुर प्रखंड में बारिश से प्रभावित किसानों के लिए एक करोड़ 26 लाख 82 हजार 800 रुपये आवंटित हुआ है.

विधायक ने डीएओ से कहा कि गेंहू, मकई, चना, मसूर के अलावा आम व लीची की फसल को भारी नुकसान हुआ है, इसलिए आम और लीची किसानों को भी मुआवजा मिलना चाहिए. डीएओ ने कहा कि आम और लीची किसानों को भी क्षतिपूर्ति मिलेगी. प्रखंड कार्यालय में सोमवार तक आवेदन लिये जायेंगे. विधायक के उपवास में पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव के अलावा बड़ी संख्या में किसान व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. इनमें जिला महामंत्री चंद्र किशोर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महंत नवलकिशोर दास, रामबहादुर सिंह, तकनीकी मंच के जिलाध्यक्ष हरिशंकर झा, लक्ष्मण चौधरी, गोपाल चौधरी, शंकर शर्मा आदि शामिल थे.

लिपिक के रवैये पर भड़के विधायक : हरियो की विधवा महिला ननकी देवी ने उपवास पर बैठे विधायक से शिकायत की कि उसने आरटीपीएस कार्यालय में आवेदन देने के 42 दिन बाद लिपिक गोपाल ठाकुर को जैसे ही पावती रसीद दी, उन्होंने रसीद फाड़ कर फेंक दी. विधायक बीडीओ व सीओ से लिपिक पर फौरन कार्रवाई करने को कहा. पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की बात कहे जाने पर विधायक शांत हुए. डीसीएलआर संजीव कुमार को भी विधायक ने मामले की जानकरी देते हुए लिपिक पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा. डीसीएलआर ने भी लिपिक पर कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें