भागलपुरबिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 19 अप्रैल रविवार को होनेवाली परीक्षा के लिए शुक्रवार को अपर समाहर्ता हरि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में समाहरणालय में सभी केंद्राधीक्षकों व परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने पर विचार किया गया. अपर समाहर्ता ने बताया कि शत प्रतिशत कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. परीक्षा में 6,836 छात्र शामिल होंगे. इसके लिए कुल 13 केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक केंद्र पर छात्रों की वीडियोग्राफी होगी. केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, मोबाइल, ब्लू टूथ आदि ले जाने पर पाबंदी होगी. शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट, चार फ्लाइंग स्कावड के साथ साथ प्रत्येक केंद्र पर ऑब्जर्वर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस परीक्षा के जोनल कोर्डिनेटर भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अचिंत्य को बनाया गया है. उन्होंने बताया रविवार को 11 बजे सुबह से 1:15 दोपहर तक होगी. समाहरणालय में बैठक के दौरान सभी केंद्राधीक्षक व प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो वेद प्रकाश साहा एवं डॉ नागेंद्र कुमार चौधरी भी मौजूद थे. इन केंद्रों पर होगी परीक्षाबिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, टीएनबी लॉ कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, महादेव सिंह कॉलेज, मारवाड़ी पाठशाला,प्लस टू जिला स्कूल, उच्च विद्यालय सबौर, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय सबौर, मुस्लिम माइनिरिटी कॉलेज, एमएम इंटर कॉलेज केंद्र पर होगी.
BREAKING NEWS
13 केंद्रों पर होगी बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा
भागलपुरबिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से 19 अप्रैल रविवार को होनेवाली परीक्षा के लिए शुक्रवार को अपर समाहर्ता हरि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में समाहरणालय में सभी केंद्राधीक्षकों व परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने पर विचार किया गया. अपर समाहर्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement