– ऑनलाइन आवेदन किया गया है आमंत्रितवरीय संवाददाता, भागलपुरविश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फेलोशिप, छात्रवृत्ति व शोध अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. यूजीसी ने अपने वेबसाइट पर आवेदन आमंत्रण की सूचना अप लोड किया है. इसमें कहा गया है कि आवेदन करने की योजना के तहत आवेदन प्रारूप में होना चाहिए. योजना के अंतर्गत जिन दस्तावेजों को संलग्न करने का उल्लेख किया गया है, उसे संलग्न नहीं करने पर आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन प्रारूप यूजीसी के वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. कोई सूचना असत्य पाये जाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा और आवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.परियोजना का नामआवेदन की अंतिम तिथिएमेरिटस फेलोशिप31 मईशोध अवार्ड31 मईडॉ एस राधाकृष्णन फेलोशिप31 मईमहिलाओं के लिये पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप31 मईअनुसूचित जाति-जनजाति के लिए पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप31 मईसमाज विज्ञान में शोध के लिए स्वामी विवेकानंद एकल बालिका शिशु फेलोशिप31 मईअनुसूचित जाति-जनजाति अभ्यर्थियों के लिए राजीव गांधी फेलोशिप30 जूनशारीरिक अयोग्यता ग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप30 जूनमौलाना आजाद राष्ट्रीय फैलोशिप अल्पसंख्यक छात्रों के लिए 30 जूनअन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए राष्ट्रीय फेलोशिप30 जूनएकल बालिका शिशु के लिए स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति30 अगस्तविवि में शीर्ष स्थान प्राप्त करनेवालों के लिए स्नातकोत्तर छात्रवृत्ति30 अगस्तअनुसूचित जाति-जनजाति अभ्यर्थियों के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में छात्रवृत्ति30 अगस्तइशान उदय उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशिष्ट छात्रवृत्ति योजना30 अगस्त
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति व रिसर्च अवार्ड के लिए यूजीसी ने मांगा आवेदन
– ऑनलाइन आवेदन किया गया है आमंत्रितवरीय संवाददाता, भागलपुरविश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फेलोशिप, छात्रवृत्ति व शोध अवार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. यूजीसी ने अपने वेबसाइट पर आवेदन आमंत्रण की सूचना अप लोड किया है. इसमें कहा गया है कि आवेदन करने की योजना के तहत आवेदन प्रारूप में होना चाहिए. योजना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement