नवगछिया के थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कर्मियों का बयान दर्ज किया. उन्होंने बताया कि टॉल प्लाजा कर्मी मुकेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि टॉल प्लाजा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छह कमांडो जवानों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. बताया जाता है कि टॉल प्लाजा के सभी पुराने कर्मचारी चले गये हैं. उनकी जगह नये कर्मी आये हैं. उनसे आसपास के के लोगों से आये दिन किसी बात को लेकर बकझक होती रहती है. टॉल प्लाजा के पास दो-तीन गांव. यहां के लोग अपने खेत पर आने-जाने के लिए या अन्य कार्यो के लिए वाहनों से आवाजाही करते हैं. नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि कर्मियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से उचक्कों द्वारा इस तरह की हरकत की गयी होगी.