हजरत अलाउद्दीन मखदूम रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक संवाददाता,भागलपुर. मीरगयासचक शरीफ चंपानगर स्थित हजरत सैयद शाह अलाउद्दीन मखदूम अहमद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन बुधवार को अशर की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादर पोशी की गयी. मौके पर स्थानीय व बाहर से आये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी. इस अवसर पर इशा की नमाज के बाद नुरानी मसजिद में फैजान-ए-औलिया कांफ्रेंस आयोजित कर तकरीर व नातिया कलाम पेश किये गये. मौलाना सैयद शहबाज आलम ने हजरत अलाउद्दीन मखदूम रहमतुल्लाह अलैह के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सूफी-संत हमेशा से लोगों के भलाई का काम किये हैं. जात-पात व भेदभाव से ऊपर उठ कर लोगों की सेवा करते रहे. अल्लाह के नजदीक प्यारे बंदों में शुमार होते हंै. लोगों को चाहिए कि बुजुर्गों के बताये रास्ते पर चलें. मौके पर सैयद शाह मखमूर जामी (जेरे सदारत) किया. इसके अलावा सैयद शाह अहमद रजा, मुफ्ती गुलजार, इश्तियाक रहबर, अनमोल रजा नूरी, फैजान रजा नूरी, गुलजार अहमद आदि तकरीर व नातिया कलाम प्रस्तुत किया. मंच संचालन नूरानी मसजिद के इमाम मौलाना सरताज आलम कादरी ने किया. कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. कार्यक्रम का आयोजन रजा -ए- मुस्तफा फाउंडेशन की जानिब से किया गया था.
BREAKING NEWS
बुजुर्गों के बताये रास्ते पर चले
हजरत अलाउद्दीन मखदूम रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक संवाददाता,भागलपुर. मीरगयासचक शरीफ चंपानगर स्थित हजरत सैयद शाह अलाउद्दीन मखदूम अहमद रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक के दूसरे दिन बुधवार को अशर की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादर पोशी की गयी. मौके पर स्थानीय व बाहर से आये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती थी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement