27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी हाइस्कूल खेल मैदान की जल्द घेराबंदी होगी : डीइओ

– प्रभात खबर आपके द्वार इंपैक्ट फोटो आशुतोष : – खेल मैदान को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की कवायद शुरू- शुक्रवार को सीइओ करेंगे मैदान की नापी – स्कूली खेल मैदान व विद्यालय की टूटी दीवार देखने पहुंचे डीइओ संवाददाता भागलपुर : राय हरि मोहन ठाकुर बहादुर उच्च विद्यालय बरारी के खेल मैदान को अतिक्रमणमुक्त […]

– प्रभात खबर आपके द्वार इंपैक्ट फोटो आशुतोष : – खेल मैदान को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की कवायद शुरू- शुक्रवार को सीइओ करेंगे मैदान की नापी – स्कूली खेल मैदान व विद्यालय की टूटी दीवार देखने पहुंचे डीइओ संवाददाता भागलपुर : राय हरि मोहन ठाकुर बहादुर उच्च विद्यालय बरारी के खेल मैदान को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. जिला शिक्षा विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बरारी में आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों ने प्रमुखता से खेल मैदान पर अतिक्रमणकारियों के कब्जा की बात उठायी थी. बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी स्कूली खेल मैदान का जायजा लेने के लिए बरारी पहुंचे थे. खेल मैदान को चहारदीवारी से घेरने की मांग वहां के लोगों ने डीइओ से की. वहीं से डीइओ ने सबौर व जगदीशपुर के सीइओ से जमीन नापी करने के लिए बात कही. शुक्रवार को दोनों सीइओ जमीन की नापी करेंगे. डीइओ ने विद्यालय परिसर के पीछे वाला हिस्सा का भी मुआयना किया. विद्यालय की चहारदीवारी टूटी पायी. खेल मैदान पर ध्यान नहीं देने पर डीइओ ने विद्यालय के हेड मास्टर को फटकार लगायी. डीइओ श्री चौधरी ने बताया कि स्कूली खेल मैदान की जल्द घेराबंदी करायी जायेगी. सबसे पहले स्कूली खेल मैदान की नापी करायी जायेगी. यह पता चल सके कि जमीन का कितना हिस्सा लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. अतिक्रमण से जमीन मुक्त कराया जायेगा. इस दौरान स्कूल के प्रधान अभय कुमार झा, प्रबंध समिति के सदस्य विजय कुमार झा व आदर्श शांति समिति बरारी के पवन सिंह, अजय सिंह, मनी सिंह, अमरेंद्र ठाकुर आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें