-सोमवार रात डायवर्सन से गुजरने के दौरान छर्री लदा ट्रक पलटा -दुर्गापूजा से पहले नहीं बनेगा पुल, बरसात आने के साथ दम तोड़ सकता डायवर्सन संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-दुमका मार्ग पर स्थिति क्षतिग्रस्त बैजानी पुल को तोड़ा जा रहा है, जिससे अब पूरी तरह से वाहनों का आवागमन डायवर्सन पर ही निर्भर रह गया है. डायवर्सन की चौड़ाई कम है. नतीजा, वाहनों को गुजरने में दिक्कतें आ रही है. डायवर्सन की चौड़ाई कम रहने से सोमवार रात छर्री लदा ट्रक पलट गया है. दरअसल, पथ निर्माण विभाग ने यह ख्याल नहीं रखा कि डायवर्सन की चौड़ाई दो वाहनों के गुजरने लायक तैयार किया जाये. स्टेट हाइवे होने के नाते मानक के अनुरूप चौड़ाई नहीं होने और डायवर्सन घुमावदार रहने से वाहनों के पलटने का खतरा बना है. बरसात में नहीं बना पुल, तो आवागमन होगा प्रभावित बैजानी पुल निर्माण के लिए पांच माह का समय निर्धारित है. यानी, कितनी भी तेजी से काम हो, यह पुल दुर्गापूजा (अक्तूबर)से पहले नहीं बन सकेगा. नतीजतन, वाहनों को डायवर्सन से होकर गुजरना होगा. इधर, विभाग ने भी लंबे दिनों तक चलने लायक डायवर्सन को तैयार नहीं किया है. इसका ऊपरी हिस्सा कालीकरण नहीं होने से क्षतिग्रस्त होने लगा है. ऐसी स्थिति में बरसात आने के साथ डायवर्सन दम तोड़ सकता है और वाहनों का आवागमन प्रभावित हो सकता है. डायवर्सन पर खर्च 40 लाख और पुल बनेगा 64 लाख से पथ निर्माण विभाग 64 लाख से बैजानी पुल बनायेगा, लेकिन इसके डायवर्सन पर विभाग ने 40 लाख खर्च किया है. फिर भी वाहनों के गुजरने लायक डायवर्सन नहीं है. डायवर्सन टू-लेन का बनना चाहिए था. विभाग ने नजरअंदाज कर दिया. डायवर्सन का कालीकरण भी नहीं किया है.
BREAKING NEWS
डायवर्सन की चौड़ाई कम, वाहनों के लिए गुजरना हुआ कठिन
-सोमवार रात डायवर्सन से गुजरने के दौरान छर्री लदा ट्रक पलटा -दुर्गापूजा से पहले नहीं बनेगा पुल, बरसात आने के साथ दम तोड़ सकता डायवर्सन संवाददाता, भागलपुर भागलपुर-दुमका मार्ग पर स्थिति क्षतिग्रस्त बैजानी पुल को तोड़ा जा रहा है, जिससे अब पूरी तरह से वाहनों का आवागमन डायवर्सन पर ही निर्भर रह गया है. डायवर्सन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement