भागलपुर: बरारी श्मशान घाट को सुविधा संपन्न बनाया जायेगा. इसका डीपीआर तैयार हो गया है. अब शव का दाह संस्कार करने वालों को परेशानी नहीं होगी. मेयर दीपक भुवानिया ने बताया कि नगर विकास विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है.
लगभग पांच करोड़ की राशि से घाट पर आवश्यक सुविधाओं (शव जलाने का चबूतरा, शेड, लोगों के बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व 24 घंटे रोशनी) का विस्तार किया जायेगा. शव जलाने के बाद गंगा स्नान के लिए घाट तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जायेगा व दोनों ओर छायादार पेड़ लगाये जायेंगे. शीघ्र ही इस योजना पर काम शुरू होगा.
नाला व सड़क का होगा निर्माण
श्मशान घाट तक आने का रास्ता इतना खराब है कि लोगों को चलने में काफी परेशानी होती है. लगभग 53 लाख की राशि से नाला व सड़क का निर्माण होगा.