– श्रेयस के पीछे व बाटा वाली गली में होगा निर्माण – मेयर व नगर आयुक्त ने ऑटो स्टैंड के लिए तीन जगहों का निरीक्षण – मई महीने में हो सकता हैं टेंडर- फोटो सिटी में हैसंवाददाताभागलपुर : कई सालों से शहर के मुख्य बाजार में यूरियल की समस्या से शहर के लिए परेशान थे. सोमवार को निगम ने इस समस्या का स्थायी रूप से समाधान निकाल लिया है. शहर के श्रेयस होटल के पीछे निगम की जमीन पर और बाटा वाली गली के सामने मसजिद रोड की गली में निगम की जमीन पर बौंसी रोड में ठाकुरबाड़ी के पास यूरिनल निर्माण के लिए स्थल चयन किया गया. स्थल चयन मेयर दीपक भुवानियां, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने किया. मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि इसी जगह पर यूरिनल का निर्माण किया जायेगा. जल्द ही इसके लिए काम शुरू होगा. कई सालों से शहर के लोगों को बाजार क्षेत्र में यूरिनल नहीं रहने से परेशानी होती थी. इस परेशानी का स्थायी निदान निकाल लिया गया है. मेयर व नगर आयुक्त ने ऑटो स्टैंंड की जमीन चिन्हित करने के लिए बरारी हाई स्कूल के बगल में निगम की जमीन पर, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल और बौंसी रोड में बोरिंग के समीप ऑटो स्टैंड के लिए जमीन का चयन किया गया. वहीं भैरवा तालाब के पास निगम की जमीन पर भी ऑटो स्टैंड बनाने के लिए चयन किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि इन जगहों पर ऑटो स्टैंड के लिए अनुशंसा कर प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. निरीक्षण में निगम के अभियंता व पार्षद प्रतिनिधि विनय गुप्ता भी साथ थे. मेयर व नगर आयुक्त ने डिक्सन रोड में बन रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण किया.
BREAKING NEWS
मुख्य बाजार में तीन जगहों पर यूरिनल का होगा निर्माण : मेयर
– श्रेयस के पीछे व बाटा वाली गली में होगा निर्माण – मेयर व नगर आयुक्त ने ऑटो स्टैंड के लिए तीन जगहों का निरीक्षण – मई महीने में हो सकता हैं टेंडर- फोटो सिटी में हैसंवाददाताभागलपुर : कई सालों से शहर के मुख्य बाजार में यूरियल की समस्या से शहर के लिए परेशान थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement