भागलपुर: पिछले दो दिन से रुक -रुक कर हो रही बारिश से शहर की सड़कों की स्थिति नारकीय हो गयी है. कैंप जेल से मनाली चौक तक सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया है. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बुरी स्थिति जेल रोड से तिलकामांझी चौक की है. यहां सड़क तो पहले ही टूट चुकी है, ऊपर से बारिश हो जाने से बची खुची सड़क भी टूट गयी है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों में पानी भरने से वाहन चालकों को सड़क का अंदाजा नहीं मिल रहा है और दुर्घटना की आशंका रहती है. बुधवार को तो तिलकामांझी चौक के पास बने गड्ढे में एक ऑटो पलटने से बच गया. कुछ वाहन चालक तो अपनी गाड़ी सुरखीकल के रास्ते ले गये.
शहर की अन्य सड़कें भी कीचड़मय: बारिश के कारण शहर की अन्य सड़कें भी कीचड़मय हो गयी हैं. नाला की सफाई नहीं होने से बारिश के बाद नाला का कचरा सड़क पर फैल गया है. इसके दरुगध से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उल्टा पुल से स्टेशन चौक तक जाने वाली सड़क की स्थिति ऐसी ही है. रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर सड़क पर पानी भरा था. लोहापटटी में भी सड़क पर जलजमाव था. लोहिया पुल के नीचे सड़क पर कूड़ा फैला था. बारिश से स्टेशन परिसर में भी जलजमाव था. प्लेटफॉर्म एक पर कई जगह बारिश की बूंदें टपक रही थी जिससे प्लेटफॉर्म पर भी लोगों को राहत नहीं थी.
प्लांट में घुसा पानी: एनएच विभाग के बाबूपुर मोड़ स्थित जीरो माइल से तिलकामांझी तक बननेवाली सड़क के लिए मेटेरियल तैयार करनेवाले प्लांट में पानी भरा है. इस कारण इस सड़क का निर्माण अब एक महीने बाद होगा. वहीं तिलकामांझी से घूरन पीर बाबा चौक तक पीडब्ल्यूडी की सड़क को विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया है. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू जायेगा.