खरीक: खरीक पीएचसी में लगातार तीन दिनों से डॉ अनूप कुमार ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. यह खुलासा तब हुआ जब जिला पंचायती राज पदाधिकारी शहादत हुसैन ने शनिवार को पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंचे पदाधिकारी ने कहा कि खरीक पीएचसी में डॉ अनूप कुमार पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित हैं.
अस्पताल प्रबंधक से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री हुसैन ने कहा कि इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग और वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी. जांच के दौरान उन्होंने पीएचसी कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. पीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को प्रखंड कार्यालय में बुला कर उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने को कहा. साथ ही इस वित्तीय वर्ष में हुए 36 प्रसूताओं के प्रसव के बाद प्रोत्साहन राशि का जल्द से जल्द वितरण करने का निर्देश भी दिया.
राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण बंद : प्रखंड कार्यालय में विभागों की जांच के लिए पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए प्रतीक्षा सूची का व स्थलीय सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. फरवरी तक की पेंशन का वितरण हो चुका है. उन्होंने जांच के दौरान पाया कि मनरेगा में फ ंड नहीं रहने के कारण विभिन्न पंचायतों में बन रहे राजीव गांधी सेवा केंद्र के निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है.
खरीक की चार पंचायतों लोकमानपुर, राघोपुर, तेलघी और खरीक बाजार में आंगनबाड़ी क ेंद्रों के निर्माणाधीन भवन की प्रगति रिपोर्ट भी पदाधिकारियों से ली गयी है. बैठक में कृषि विभाग कार्यालय के हमेशा बंद रहने का भी मामला सामने आया. इसकी रिपोर्ट प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण सिंहा को भेजने का निर्देश दिया गया. खरीक के कृषि कार्यालय के कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार के दो जगह प्रभार में रहने के कारण अक्सर यहां का कृषि कार्यालय बंद रहता है. इस कारण प्रखंड के किसानों को काफी परेशानी हो रही है. मौके पर सीओ इंद्रजीत कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ करमचंद, स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार आदि मौजूद थे.