Advertisement
फ्रेशर पार्टी को ले भिड़े इंजीनियरिंग के छात्र
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के आर्यभट्ट छात्रवास में शुक्रवार को छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अचिंत्य, शिक्षक व थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन किसी ने भी यह बताने से इनकार कर दिया कि किसने किसको पीटा. आखिरकार प्राचार्य ने छात्रों को चेतावनी दी कि दोबारा […]
भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के आर्यभट्ट छात्रवास में शुक्रवार को छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. सूचना मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अचिंत्य, शिक्षक व थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन किसी ने भी यह बताने से इनकार कर दिया कि किसने किसको पीटा. आखिरकार प्राचार्य ने छात्रों को चेतावनी दी कि दोबारा मारपीट हुई, तो अविलंब छात्रवास खाली करा दिया जायेगा. इसके बाद सभी वापस लौट गये. छात्रवास में ही जानकारी मिली कि मारपीट का कारण फ्रेशर पार्टी का आयोजन था.
इसमें कुछ लड़कों का कहना था कि पिछड़ा वर्ग के छात्र अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ फ्रेशर पार्टी का आयोजन करे. दूसरी ओर कुछ लड़कों का कहना था कि जब सरकार ने दोनों वर्ग के छात्रों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कर रखी है, तो पार्टी साथ में क्यों करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement