भागलपुर: जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में रसोई सह भंडार गृह निर्माण की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई. जिला स्कूल में आयोजित बैठक में विद्यालय प्रधानों का मध्याह्न् भोजन योजना समिति, भागलपुर के साथ एकरारनामा हुआ है.
एकरारनामा के मुताबिक स्कूल प्रधानों को यह भवन चार महीने के भीतर तैयार करना है. असामान्य स्थिति में लिखित रूप से स्वीकृति मिलने के बाद ही चार माह की अवधि बढ़ायी जा सकेगी. राशि का दुरुपयोग होने की स्थिति में समिति द्वारा विद्यालय प्रधानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.जिस स्कूल में एक से दो सौ तक बच्चों का नामांकन है, वहां दो सौ वर्गफीट का भवन बनेगा. स्कूल के खाते में एक लाख 44 हजार रुपये उपलब्ध करा दिया गया है.
जिस स्कूल में 201 से 400 बच्चे नामांकित हैं, वहां 250 वर्गफीट का भवन बनेगा. इसके लिए एक लाख 66 हजार रुपये स्कूल के खाते में उपलब्ध करा दिया गया है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान, मध्याह्न् भोजन पदाधिकारी ईष्टदेव महादेव, कार्यपालक अभियंता एससी झा आदि मौजूद थे.