भागलपुर: ऑटो में दायीं ओर लोहे के रॉड को फिक्स करने के निर्देश का पालन तो ऑटो चालकों ने किया तो जरूर,लेकिन रड को फिक्स ना कर के उसे खोलने व लगाने वाले सिस्टम जैसा बना दिया. मंगलवार को सार्जेट मेजर यातायात संजीव कांत ने वाहन चेकिंग के दौरान पाया कि कुछ ऑटो वाले ने ही रॉड को फिक्स कराया है बाकी बहुत से ऑटो वालों ने रॉड को फिक्स नहीं कराया है.
मेजर ने सभी ऑटो वालों को निर्देश जारी किया कि दो दिन में ऑटो में लगे रॉड को फिक्स करायें, अन्यथा कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया जायेगा.
साथ ही ऑटो के आगे रूट अंकित करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा लोहिया पुल पर ओवर लोडेड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. जांच के दौरान ओवरलोडेड वाहनों पर जुर्माना लगाया गया और आगे से ओवरलोड नहीं करने की हिदायत दे कर छोड़ा गया.