पीरपैंती. प्रखंड के गंगा नदी के किनारे के ग्यारह चयनित पंचायतों के प्रत्येक घर को स्वचछ भारत मिशन के तहत शौचालय युक्त बनाया जायेगा ताकि गंगा के तटीय क्षेत्र में लोग खुले में शौच न करें. उक्त जानकारी गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने मुखिया लोगों के साथ आवश्यक बैठक में दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बाबूपुर, बाखरपुर पूर्वी व पश्चिमी, एकचारी, खवासपुर, गोविंदपुर, रानी दियारा, माणिकपुर, मोहनपुर, परशुरामपुर व पीरपैंती पंचायत को चिह्नित कर चयन किया गया है. जहां के बीपीएल परिवार, एपीएल के अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांगों एवं पांच एकड़ से कम जमीन वाले सीमांत एवं लघु किसानों को सामान्य शौचालय बनाने के दस हजार एवं पानी की व्यवस्थायुक्त शौचालय निर्माण के लिये बारह हजार रुपये स्वचछता दूत के माध्यम से दिया जायेगा. बैठक में शौचालय निर्माण की योजना को कार्यरूप में परिणत करने के लिये कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर बीडीओ सहित प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुम्पा, मोहन प्रसाद मंडल, प्रदीप मंडल, विजय गोस्वामी, नरेश मंडल, भरत मंडल, राजेंद्र रजक, रघुवंश सिंह आदि मुखिया के अलावा राजेंद्र यादव, अशोक यादव, दिगंबर मंडल, सुभाष कुमार, मो बुद्दीन आदि मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.
गंगा किनारे प्रत्येक घर होगा शौचालय युक्त
पीरपैंती. प्रखंड के गंगा नदी के किनारे के ग्यारह चयनित पंचायतों के प्रत्येक घर को स्वचछ भारत मिशन के तहत शौचालय युक्त बनाया जायेगा ताकि गंगा के तटीय क्षेत्र में लोग खुले में शौच न करें. उक्त जानकारी गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने मुखिया लोगों के साथ आवश्यक बैठक में दी. उन्होंने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement