प्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रखंड की रिफातपुर-सिमानपुर पंचायत के प्यालापुर मोड़ पर कचहरी के पास आग लगने से गंगा प्रसाद साह व गोविंद साह के घर जल गये. ट्रैक्टर से गेहंू की दौनी करने के दौरान आग लगी. पछिया हवा के कारण आग तुरंत फैल गयी. लोग अपने घरों से कुछ भी नहीं बचा पाये. पड़ोसी संजय साव ने अपने इनारा से मोटर चला कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ऐन वक्त पर पंप सेट स्टार्ट नहीं हो सका. बाद में पीरपैंती थाना से छोटा दमकल पहंुचा और आग पर काबू पाया. लेकिन, तब तक तो सब कुछ स्वाहा हो चुका था. दोनों परिवारों का दौनी किया गेहंू और भूसा भी जल कर राख हा गया. दोनों परिवारों के सदस्य दहाड़ मार कर रो रहे हैं. उधर परशुरामपुर पंचायत के सिमैना चटैया गांव के मुसहरी टोला में गुरुवार की दोपहर आग लगने से 12 महादलितों के फूस के घर जल गये. सूचना मिलने पर पीरपैंती थाना से छोटा दमकल पहुंचा, लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था. पंचायत की मुखिया गायत्री देवी ने पीडि़त परिवारों को चूड़ा-चीनी, खिचड़ी आदि की व्यवस्था करायी जबकि अशोक सिंह ने भी पीडि़तों के बीच चूड़ा-गुड़ वितरित कर ढांढ़स बंधाया और हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. प्रभावित परिवार में त्रिलोकी रिखियासन, टुनटुन रिखियासन, हरदेव रिखियासन, सुनील रिखियासन, बजरंगी रिखियासन, एगले रिखियासन, भदो रिखियासन, फूलचंद रिखियासन, मोस्मात सुबुती देवी, प्रकाश रिखियासन, धर्मेंद्र रिखियासन व कैलाश रिखियासन के घर पूरी तरह से जल गय गये है. कुछ अन्य परिवारों को भी आंशिक नुकसान हुआ है.
दो जगहों पर लगी आग, 14 घर जले
प्रतिनिधि, पीरपैंतीप्रखंड की रिफातपुर-सिमानपुर पंचायत के प्यालापुर मोड़ पर कचहरी के पास आग लगने से गंगा प्रसाद साह व गोविंद साह के घर जल गये. ट्रैक्टर से गेहंू की दौनी करने के दौरान आग लगी. पछिया हवा के कारण आग तुरंत फैल गयी. लोग अपने घरों से कुछ भी नहीं बचा पाये. पड़ोसी संजय साव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement