– पुलिस ने पत्नी व दोनों पुत्रों को भेजा जेलसंवाददाता, भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी में हुई अधिवक्ता आशीष कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी बिंदु देवी को गिरफ्तार किया है. पूर्व में पुलिस ने अधिवक्ता के दोनों बेटे गौरव और सौरभ को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया. मृतक के सहोदर भाई सुमित कुमार घोष का आरोप है कि संपत्ति और जमीन हड़पने की नीयत से उनके भाई की हत्या कर दी गयी है और मामले को दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है. उनका कहना है कि इस हत्या में उनकी कथित पत्नी बिंदु देवी और उनके दोनों कथित पुत्र गौरव और सौरभ का हाथ है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक के नाम से लालूचक अंगारी में मकान, लोदीपुर, लखनपुर और तेलडीहा मंे करोड़ों रुपये की जमीन है. संपत्ति हड़पने के लिए आरोपियों ने अपने नाम से जाली वसीयतनामा भी तैयार करवा लिया है. बिंदु देवी पूर्व से शादी-शुदा है. आरोपियों का कहना था कि आशीष कुमार की सीढ़ी से गिर कर मौत हुई है. पुत्र गौरव के मुताबिक, रविवार को टंकी देखने के लिए पिता जी लोहे की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ रहे थे. इस दौरान वे गिर कर जख्मी हो गये. आनन-फानन में परिजन आशीष कुमार को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच ले आया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन परिजन बिना पुलिस प्रक्रिया पूरी किये बगैर लाश को अस्पताल से घर ले गये. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और लाश को दाह-संस्कार करने से रोका. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
BREAKING NEWS
अधिवक्ता की पत्नी भी हुई गिरफ्तार
– पुलिस ने पत्नी व दोनों पुत्रों को भेजा जेलसंवाददाता, भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी में हुई अधिवक्ता आशीष कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी बिंदु देवी को गिरफ्तार किया है. पूर्व में पुलिस ने अधिवक्ता के दोनों बेटे गौरव और सौरभ को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement