19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैगंबर साहब ने लोगों को अच्छे काम करने का संदेश दिया

– इब्राहिमपुर में अजमत-ए- मुस्तफा कांफ्रेंस का आयोजन – फोटो रात में होगी संवाददाता,भागलपुर. आशिकान मुस्तफा कमेटी के बैनर तले इब्राहिमपुर (सबौर प्रखंड) में बुधवार को इशा की नमाज के बाद अजमत-ए-मुस्तफा कांफ्रेंस आयोजित किया गया. मौके पर किछौछाशरीफ के सज्जादानशीन सैयद शाह महमूद अशरफ अशरफी उल जिलानी ने दीन-ए- इसलाम से जुड़ी बातों को […]

– इब्राहिमपुर में अजमत-ए- मुस्तफा कांफ्रेंस का आयोजन – फोटो रात में होगी संवाददाता,भागलपुर. आशिकान मुस्तफा कमेटी के बैनर तले इब्राहिमपुर (सबौर प्रखंड) में बुधवार को इशा की नमाज के बाद अजमत-ए-मुस्तफा कांफ्रेंस आयोजित किया गया. मौके पर किछौछाशरीफ के सज्जादानशीन सैयद शाह महमूद अशरफ अशरफी उल जिलानी ने दीन-ए- इसलाम से जुड़ी बातों को विस्तार से बताते हुए कहा कि अल्लाह के महबूब हजरत पैगंबर साहब दुनिया में तशरीफ नहीं लाते, तो शायद जमीन व आसमान नहीं होता. उनके आने से चारों ओर खुशहाली आयी. पैगंबर साहब ने लोगों को अच्छे काम करने का रास्ता बताया. बुराइयों से बचने के लिए कहा. हजरत पैगंबर साहब ने अपने हुस्न किरदार व अखलाक के माध्यम से लोगों को बताया कि हर किसी के काम आओ. अपनी ओर से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाये. इससे अल्लाह की मदद लोगों पर रहेगी. ऐसा नहीं करने वाले लोग दीन-ए-इसलाम से कोसों दूर है. उन्होंने लोगों अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए झूठ व बुरे कामों से दूर रहने की अपील की. इसलाम धर्म लोगों को अमन व शांति का संदेश दिया है. कमजोर व असहाय लोगों की मदद नि:स्वार्थ भाव के साथ करें. कार्यक्रम को सैयद शाह हासिम मियां, सैयद सालार मसूद सुबहानी अशरफी उल जिलानी, मौलाना अशरफुल कौशर मिसबाही आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना कमर अहमद अशरफी ने की. मौके पर माछीपुर, इब्राहिमपुर, राजपुर, वंशीटिकर, फतेहपुर सहित शहर के अन्य मुहल्लों से तकरीर सुनने के लिए लोग पहुंचे थे. देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें