28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि कार्यालय में मारपीट

कहलगांव. प्रखंड कृषि कार्यालय के कृषि भवन में मंुग के लिए फॉर्म भरने के दौरान मारपीट हो गयी. प्रखंड कृषि कार्यालय में मंुग व मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों से फॉर्म लिये जा रहे थे. किसान सलाहकार संजय कुमार पाल ओरियप पंचायत के किसानों के […]

कहलगांव. प्रखंड कृषि कार्यालय के कृषि भवन में मंुग के लिए फॉर्म भरने के दौरान मारपीट हो गयी. प्रखंड कृषि कार्यालय में मंुग व मक्का बीज का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों से फॉर्म लिये जा रहे थे. किसान सलाहकार संजय कुमार पाल ओरियप पंचायत के किसानों के फॉर्म ले रहे थे. इसी बीच कुछ किसानों ने एक कृषि केंद्र के कर्मी पर खुद से फॉर्म नंबर रजिस्टर पर अंकित करने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया. किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार सिंह ने फॉर्म भरने का विरोध किया. इस पर कृषि केंद्र का कर्मी सलाहकार के साथ गाली-गलौज व हाथापाई करने लगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान व सलाहकारों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. सलाहकार जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि फॉर्म भरने व रजिस्टर पर अंकित करने का काम कोऑर्डिनेटर व किसान सलाहकार का है. धान खरीद का भौतिक सत्यापनकहलगांव. प्रखंड के 28 पैक्सों में से 13 पैक्सों में धान खरीद की गयी. इनमें से जयतीपुर पैक्स में 31 मार्च तक 93.80 मीट्रिक टन, चन्नो पनखोरिया में 219.36, लगमा में 463.24, जानमुहम्मदपुर में 58.00, मथुरापुर में 170.20, महेशामंुडा में 84.58, जानीडीह में 358.85, वंशीपुर पैक्स में 138.98, पक्कीसराय में 24.28, कैरिया में 490.66, रामपुर खड़हरा में 177.68, सिया बरैनी में 3578, प्रशस्तडीह में 876.10 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों द्वारा प्रखंड में सीधे तौर पर 1799.22 मीट्रिक टन धान दिया गया है. इधर धान बेचने से वंचित रह गये किसान अब औने-पौने भव में धान बेचने को विवश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें