भागलपुर: अब सेंट्रल जेल के कैदी के बनाये चॉकलेट से लोग अपना मुंह मीठा करेंगे. सोमवार को फतेह हेल्प सोसाइटी के सौजन्य से कैदी महिलाओं को स्वावलंबी एवं उद्यमी बनाने के उद्देश्य से 15 दिवसीय हुनर उद्यमी प्रशिक्षण शुरू किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जेल अधीक्षक कैलाश पाट पिंगुआ, जेलर राकेश कुमार सिंह, बैंक ऑफ इंडिया तिलकामांझी के शाखा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.
जेल अधीक्षक ने उदघाटन में जले दीप को कैदी महिलाओं की जिंदगी की नयी रोशनी बताया. जेलर ने कैदी महिलाओं के तैयार उत्पाद को महिला कारा ब्रांड कहा. बैंक प्रबंधक ने 62 प्रशिक्षणार्थी कैदी महिलाओं का बैंक एकाउंट खोला. संस्था के सचिव शबाना दाऊद ने मोमबत्ती, कैडवरी, चॉकलेट आदि बना कर प्रशिक्षण दिया.
इस मौके पर प्रशिक्षणार्थी खुश्बू, किरण, सीमा, जमिना खातुन, अदना, मीरा देवी, माधवी आदि और प्रशिक्षक नादरा, शबाना दाऊद, शमसेर कासमी आदि उपस्थित थे.