31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-मालदा इंटरसिटी से कोयला लदा ट्रक टकराने से बाल-बाल बचा

बैरियर तोड़ा, ट्रक जब्त, आरपीएफ ने चालक को लिया हिरासत में – बैरियर गिराने से पहले चेतावनी के रूप में बजाया गया था सायरन – नो इंट्री में फंसने से बचने के लिए चालक ने बिना देखे तेजी से दौड़ा दिया था ट्रकसंवाददाता, भागलपुर रेलवे के पश्चिमी केबिन स्थित रेलवे फाटक पर सोमवार रात करीब […]

बैरियर तोड़ा, ट्रक जब्त, आरपीएफ ने चालक को लिया हिरासत में – बैरियर गिराने से पहले चेतावनी के रूप में बजाया गया था सायरन – नो इंट्री में फंसने से बचने के लिए चालक ने बिना देखे तेजी से दौड़ा दिया था ट्रकसंवाददाता, भागलपुर रेलवे के पश्चिमी केबिन स्थित रेलवे फाटक पर सोमवार रात करीब 3.30 बजे पटना-मालदा इंटरसिटी से कोयला लदा ट्रक टकराने से बाल बाल बच गया. गनीमत थी कि ट्रक बैरियर को ही तोड़ कर रह गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. आरपीएफ ने रेलवे फाटक के बैरियर को तोड़ने के आरोप में चालक को हिरासत में लिया और ट्रक को जब्त किया है. चालक के अनुसार ट्रक (डब्ल्यूबी 37 सी 0122) आसनसोल के विनय कुमार का है. नवादा से 20 टन कोयला लोड कर सीतामढ़ी जाने वाला था. रेलवे फाटक पर बैरियर गिराया जा रहा था. नो इंट्री में फंसने से बचने के लिए तेजी में ट्रक को पार करने की कोशिश की, जिससे ट्रक बैरियर से टकरा गया और वह टूट गया. पटना-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस को समपार फाटक से गुजारने के लिए बैरियर को बंद किया जा रहा था. एएसएम प्रमोद कुमार पश्चिमी केबिन पर कार्यरत थे. गेट बंद करने से पहले चेतावनी के रूप में सायरन भी बजाया गया था. बावजूद ट्रक चालक ने समपार को पार करने की कोशिश में ट्रक तेजी से दौड़ा दिया, जिससे बैरियर टूट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें