23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 करोड़ 60 लाख रुपये से सहौड़ा मदरौनी में होगा काम

गोपालपुर: सेवा निवृत्त अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद्र वर्मा व भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ई विनोद कुमार गुप्ता ने इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह एन के पुनस्र्थापन कार्य व मुख्य तटबंध के सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. कटाव निरोधी कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा 10 करोड़ की राशि से वंशीधर कंस्ट्रक्शन […]

गोपालपुर: सेवा निवृत्त अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद्र वर्मा व भागलपुर के अधीक्षण अभियंता ई विनोद कुमार गुप्ता ने इस्माइलपुर बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या छह एन के पुनस्र्थापन कार्य व मुख्य तटबंध के सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया.
कटाव निरोधी कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा 10 करोड़ की राशि से वंशीधर कंस्ट्रक्शन कंपनी से कार्य करवाया जा रहा है.

निरीक्षण में ई प्रकाश चंद्र वर्मा ने सहायक अभियंता व कनीय अभियंताओं से कार्य के बारे में जानकारी ली तथा समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. स्पर संख्या छह व छह एन के बीच लगभग एक सौ मीटर पत्थर पीचिंग के ध्वस्त हुए भाग का निरीक्षण कर उन्होंने कई अभियंताओं को तत्काल इसका प्राक्कलन बनाने को कहा, ताकि यथा शीघ्र आवंटन की प्रक्रिया को पूरा का बरसात पूर्व कार्य प्रारंभ हो सके. उन्होंने कहा कि स्थिति काफी संकट पूर्ण है. गंगा नदी मुख्य तटबंध की ओर शिफ्ट कर गयी है.

अधीक्षण अभियंता ई विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सहौड़ा मदरौनी में कटाव निरोधी कार्य के लिए केंद्र सरकार ने 24 करोड़ 60 लाख की राशि स्वीकृति दी है. फिलहाल बिहार सरकार के कंटीजेंटल प्लान के तहत 10 करोड़ की योजना से निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. पत्थर क्रेटिंग व परक्यूपाइन तकनीक से यहां कार्य करवाया जायेगा.
विषपुरिया में कटाव शुरू
कोसी तटवर्ती इलाके के विषपुरिया गांव में तीन सौ मीटर तक भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव में करीब 20 घर कटाव के एकदम मुहाने पर आ गये हैं. ग्रामीण व राजद नेता वेदानंद यादव ने अधीक्षण अभियंता से तत्काल कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग की है. ग्रामीण अवधेश पोद्दार, कैलाश यादव, सुशील यादव, बदरी यादव, पुलिस यादव आदि का घर कटाव के एकदम मुहाने पर आ गये हैं.
कोसी के तटवर्ती इलाके का भी किया निरीक्षण
अधीक्षण अभियंता ई विनोद कुमार ने सोमवार को कोसी तटीय क्षेत्रों में चल रहे कटाव निरोधी कार्य का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी है कि कोसी तटीय क्षेत्रों में कार्य ठीक ठाक चल रहा है. उन्होंने कार्य रही एजेंसी के लोगों को प्राक्कलन के हिसाब से गुणवत्ता युक्त कार्य करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें