प्रतिनिधि,कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल सभागार में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण कार्यक्रम तथा एक जनवरी 15 के आधार पर निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा. निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को जानकारी दी कि निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन 15 मई को होगा. 15 मई से तीन मई तक दावा आपत्ति दाखिल करने का समय दिया गया है. 16 व 22 मई को सभी बीएलओ अपने बूथों पर ग्राम सभा कर निर्वाचक सूची में प्रविष्ठ नामों का सत्यापन करेंगे. संक्षिप्त पुनरीक्षण में 17 व 24 मई दो दिन विशेष अभियान दिवस चलाया जायेगा. 30 से लेकर 7 जून तक दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा. निर्वाचक का अंतिम प्रकाशन 15.6.2015 को होगा. प्रत्येक बूथों पर बीएलओ द्वारा जागरूकता समूह का गठन किया गया है. समूह में सरकारी, अर्द्ध सरकारी, शिक्षित लोगों को चुना गया है, जो मतदाता को जागरूक करेंगे व दोहरी प्रविष्ट के मामलों में निर्वाचक को जागरूक कर स्वेछिक नाम कटाने के लिए प्रेरित करेंगे. 12 अप्रैल को विशेष अभियान दिवस होने की जानकारी दी गयी. बैठक में बसपा से अंजनी देवी, जदयू से प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण दास, नगर अध्यक्ष संजय कुमार, किसान प्रकोष्ठ से राजेश कुमार सिंह, सीपीआइएम से संजीव कुमार, कांग्रेस से प्रखंड अध्यक्ष मो शहबाज आलम मुन्ना, मो आरिफ आदि मौजूद थे.
अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
प्रतिनिधि,कहलगांव. कहलगांव अनुमंडल सभागार में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण कार्यक्रम तथा एक जनवरी 15 के आधार पर निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा. निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को जानकारी दी कि निर्वाचक सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement