35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी पर ग्राम कचहरी की मुहर

खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में नाबालिग प्रेमी युगल की शादी पर ग्राम कचहरी के मुहर लगा दी. लड़के के पिता ने रविवार को खूब हंगामा किया. जानकारी के अनुसार तुलसीपुर निवासी राकेश झा के घर कुछ दिन पहले उसकी दूर की रिश्तेदार की पुत्री सूरज कुमारी आयी थी. राकेश झा के पुत्र […]

खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में नाबालिग प्रेमी युगल की शादी पर ग्राम कचहरी के मुहर लगा दी. लड़के के पिता ने रविवार को खूब हंगामा किया. जानकारी के अनुसार तुलसीपुर निवासी राकेश झा के घर कुछ दिन पहले उसकी दूर की रिश्तेदार की पुत्री सूरज कुमारी आयी थी. राकेश झा के पुत्र देवेश झा का उससे प्रेम हो गया.

एक दिन दोनों घर से फरार हो गये. उन्होंने न्यूजलपाइगुड़ी के एक शिव मंदिर में जाकर शादी कर ली. जानकारी के अनुसार सूरज के पिता की अमृतसर में रहते थे, जहां 17 जनवरी को उसकी हत्या कर दी गयी. सूरज मूल रूप से मुंगेर के रटेठा गांव की रहने वाली है. पिता का साया उठ जाने के बाद सूरज की मां पूनम ने अपनी पुत्री को अपने संबंधी देवेश के दादा सुरेश झा के यहां 27 जनवरी को छोड़ दिया और खुद काम की तलाश में दिल्ली चली गयी.

देवेश के पिता इन दिनों परवत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा गांव में अपना मकान बना कर रहते हैं. तुलसीपुर स्थित घर में देवेश के वृद्ध दादा सुरेश झा, उसकी दादी किरण देवी रहते है. दोनों मार्च में घर से भाग गये. दोनों जब शादी कर घर आये, तो देवेश के दादा-दादी ने उन्हें घर में शरण दे दी. वे इस मामले को लेकर ग्राम कचहरी में गये. ग्राम कचहरी में सरपंच सुमन भारद्वाज ने उनकी शादी पर मुहर लग दी. इसकी सूचना मिलने पर देवेश के पिता राकेश झा गांव पहुंचे. उसने घर से बाहर निकले दवेश के साथ मारपीट भी की. खरीक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया.
राकेश का कहना है कि उसका लड़का नाबालिग है. उसके पिता सुरेश झा और लड़की की मां पूनम ने मिल कर जबरन शादी करा दी है. राकेश झा ने कहा कि उसने पहले ही परवत्ता थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी. वह इस मामले को लेकर सोमवार को नवगछिया एसपी के पास जायेंगे. इधर देवेश के दादा सुरेश झा का कहना है कि दोनों बालिग हैं. शादी में उनकी सहमती है. मेरे परवत्ता स्थित मकान को हथियाने के लिए मेरा पुत्र राकेश झा इस तरह का षडयंत्र कर रहा है. इस मामले में परवत्ता थाने के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें