नगर परिषद अररिया पर शिक्षक अभ्यर्थी ने लगाया आरोपप्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर परिषद पर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2015 के दौरान हिंदी विषय के नियोजन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए शिक्षक अभ्यर्थी ने जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार से शिकायत की है. शिक्षक अभ्यर्थी पंकज कुमार ने आवेदन देकर कहा है कि उनकी शैक्षणिक योग्यता बीए ऑनर्स (हिंदी) प्रशिक्षित है व मेधा अंक 72.98 प्रतिशत है. परिषद की मेधा सूची में उनका क्रमांक दूसरा है. नियोजन इकाई अररिया में निर्धारित तिथि को शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा उसकी स्व अभिप्रमाणित प्रतिलिपि भी समर्पित की. इसके बाद नियोजन इकाई द्वारा कहा गया कि नियोजन पत्र देने के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचना दी जायेगी. 27 मार्च को सहमति पत्र देने की तिथि निर्धारित की गयी, पर इसके लिए मात्र दो घंटे का समय 10 बजे से 12 बजे तक का रखा गया. निर्धारित समय पर नियोजन इकाई में पहुंचने पर नियोजन इकाई में कार्यरत कर्मचारी ने समय सीमा समाप्त होने की बात कह कर नियोजन से वंचित कर दिया. अभ्यर्थी पंकज कुमार ने आवेदन में कहा है कि शिक्षक नियोजन 2015 में मेधा सूची के आधार पर ही शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जाना था, पर नगर परिषद अररिया नियोजन इकाई ने ऐसा नहीं कर षड्यंत्र के तहत नियोजन से वंचित कर दिया. मामले में डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने कहा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. प्राधिकार में शिकायत की गयी है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.
BREAKING NEWS
शिक्षक नियोजन में अनियमितता बरतने की शिकायत
नगर परिषद अररिया पर शिक्षक अभ्यर्थी ने लगाया आरोपप्रतिनिधि, अररिया अररिया नगर परिषद पर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2015 के दौरान हिंदी विषय के नियोजन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए शिक्षक अभ्यर्थी ने जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार से शिकायत की है. शिक्षक अभ्यर्थी पंकज कुमार ने आवेदन देकर कहा है कि उनकी शैक्षणिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement