Advertisement
लोकल फॉल्ट और बिजली गुल
नहीं सुधरा सिस्टम : आश्वासनों से आजिज हुए उपभोक्ता, लोगों के सब्र का टूट रहा बांध भागलपुर : सिल्क सिटी भागलपुर को पर्याप्त बिजली ऊपर से मिल रही है. मगर आपूर्ति व्यवस्था लचर है. इस वजह से बिजली संकट बरकरार है. जजर्र तार बदलने, इसमें गार्ड वायर लगाने, ट्रांसफारमरों की संख्या बढ़ाने, टेढ़े-मेढ़े बिजली खंभे […]
नहीं सुधरा सिस्टम : आश्वासनों से आजिज हुए उपभोक्ता, लोगों के सब्र का टूट रहा बांध
भागलपुर : सिल्क सिटी भागलपुर को पर्याप्त बिजली ऊपर से मिल रही है. मगर आपूर्ति व्यवस्था लचर है. इस वजह से बिजली संकट बरकरार है. जजर्र तार बदलने, इसमें गार्ड वायर लगाने, ट्रांसफारमरों की संख्या बढ़ाने, टेढ़े-मेढ़े बिजली खंभे को बदलने, तार का मकड़जाल हटाने जैसी समस्याएं बनी हुई हैं.
इस वजह से लोकल फॉल्ट के कारण प्रतिदिन घंटों बिजली बाधित हो जाती है. फ्रेंचाइजी कंपनी के सारे दावे यहां हवा में नजर आते हैं. शहरवासी इस लोकल फॉल्ट से आजिज हैं. शहर में शायद ही कोई मुहल्ला हो, जिसे फ्रेंचाइजी कंपनी एक आदर्श के तौर पर प्रस्तुत किया हो. पुराने तारों की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति की जा रही है. गरमी के दिनों में लोड बढ़ते ही ये तार टूटने लगते हैं.
फ्रेंचाइजी कंपनी को शहर की विद्युत व्यवस्था संभाले एक साल दो माह हो गया है. अब तक सिस्टम दुरुस्त नहीं हो सका है. इसका नतीजा यह है कि शहर में 10 से 15 घंटे भी लगातार बिजली नहीं रहती है. सबसे अधिक भीखनपुर, घंटा घर, मोदीनगर, सराय, मशाकचक, तिलकामांझी आदि क्षेत्र में तार टूट कर गिर रहे हैं. इस कारण बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहती है. इसकी वजह से पानी की समस्या भी रहती है. बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने इस मामले को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है.
साल भर मेंटेनेंस, फिर भी नहीं सुधरी स्थिति
फ्रेंचाइजी कंपनी ने साल भर आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कराया है. मेंटेनेंस के दौरान एक-एक फीडर को कई-कई बार घंटों बंद रखा गया. फिर भी आपूर्ति लाइन के सिस्टम पर भरोसा नहीं है. कब और कहां तार टूट कर गिर जायेगा और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाये, यह कहा नहीं जा सकता. फ्रेंचाइजी कंपनी ने आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस की शुरुआत विक्रमशिला फीडर से की थी. इस फीडर के ही आपूर्ति लाइन का सबसे ज्यादा तार टूट कर गिर रहा है. जजर्र आपूर्ति लाइन के कारण शुक्रवार को भी शहर के अलग-अलग कई इलाके में तार टूट कर गिरा और घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. मोदीनगर में तार टूट कर गिरने से पांच घंटे, भीखनपुर में तीन घंटे, बरारी में ढाई घंटे, सराय में दो घंटे बिजली बंद रही. तार टूट कर गिरने के अलावा ओवरलोड के कारण लाइन ट्रिपिंग से भी अलीगंज, तातरपुर, नाथनगर, आदमपुर आदि क्षेत्रों में घंटों बिजली बंद रही और उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानी हुई. बिजली बंद होने पर इसकी शिकायत फ्रेंचाइजी कंपनी के कॉल सेंटर पर की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
उपभोक्ता संघर्ष समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी
बिजली की बदहाली पर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के सदस्य फ्रेंचाइजी कंपनी के उच्चधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी. समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि बिजली की लचर आपूर्ति से शहर में त्रहिमाम की स्थिति बनी हुई है. लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है. समय रहते अगर आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया, तो जनाक्रोश कभी भी फूट सकता है. इसकी जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी कंपनी की होगी. यदि शहर में बिजली संकट की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो समिति बाध्य होकर कंपनी के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर कार्यकारी संयोजक डॉ फारूक अली, डॉ दीपक कुमार दिनकर, महबूब आलम, वासुदेव भाई, संतोष कुमार, नंदकिशोर राय, कुमार संतोष, पवन कुमार, देवाशीष बनर्जी आदि उपस्थिति थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement