भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित लाल बाग प्रोफेसर कॉलोनी में बाढ़ का पानी शुक्रवार की अपेक्षा घटा है, लेकिन समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. कॉलोनी में बदबू फैल गयी है. आवास में रहनेवाले शिक्षक व उनके परिवार का जीना मुश्किल हो गया है.
बाढ़ के साथ आये पत्ते, घास सड़ गये हैं. शिक्षकों के आवासीय परिसर में पानी अब भी भरा हुआ है, जिससे उन्हें आवागमन करने में परेशानी होती है. महिलाओं व बच्चों का घर से निकलना मुश्किल बना हुआ है. विश्वविद्यालय के पीछे व सीनेट हॉल के सामने व पीछे के भाग में पानी भरा है.
यहां भी दरुगध फैला हुआ है. बाढ़ पीड़ितों के मवेशियों से परिसर भरा हुआ है. इसके कारण भी छात्र-छात्रएं टील्हा कोठी की तरफ से पुस्तकालय की ओर जाना पसंद नहीं करते.