व्यवस्था बदलने से आरक्षण कार्यालय का बदला सूरतेहाल – आरक्षण से होने वाली आय 20 फीसदी बढ़ी – आरक्षण काउंटर पर लगी रही लंबी कतारें वरीय संवाददाता, भागलपुर आरक्षण 120 दिन पहले कराने की सुविधा शुरू होने से आरक्षण कार्यालय का सूरतेहाल बदला नजर आया. आरक्षण काउंटर पर आम दिनों से बुधवार को अलग स्थिति रही. लंबी कतार में लोग मई व जून माह का आरक्षण टिकट लेने आये थे. लोगों की भीड़ कमोबेश पूरे दिन लगी रही. आरक्षण कार्यालय के अनुसार 120 दिन पहले बुकिंग के नियम से बुधवार को पहले दिन की आय 20 फीसदी बढ़ गयी. एडवांस बुकिंग में तेजी का सिलसिला कुछ दिनों तक अधिक रहेगा. गरमी की छुट्टी में घूमने की योजना बनाने वाले लोगों ने अधिक बुकिंग करवायी. जम्मू तवी, दिल्ली, मुंबई की तरफ जानेवाली ट्रेनों में अधिक आरक्षण कराये गये. ई-टिकट में सर्विस टैक्स बढ़ने से काउंटर से आरक्षण टिकट लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी. रेलकर्मी को भी मिलेगा पांच माह का एडवांस पास रेलवे बोर्ड कर्मचारियों को चार माह के बदले पांच माह का एडवांस पास जारी करेगा. रेलवे मेंस कांग्रेस के जिला सचिव डीसी झा ने बताया कि बोर्ड के इस निर्देश से स्थानीय 15 सौ से अधिक रेल कर्मचारियों को फायदा होगा. 120 दिन पहले आरक्षण नियम का लाभ अब रेलवे कर्मचारी भी उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि पांच माह का एडवांस पास का सर्कुलर अभी विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन सर्कुलर रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर अप लोड हो गया है. आधिकारिक तौर पर जब तक पत्र नहीं आयेगा, तब तक इसे पूरी तरह लागू करने में तकनीकी दिक्कत आ सकती है.
BREAKING NEWS
120 दिन पहले आरक्षण कराने लगी भीड़
व्यवस्था बदलने से आरक्षण कार्यालय का बदला सूरतेहाल – आरक्षण से होने वाली आय 20 फीसदी बढ़ी – आरक्षण काउंटर पर लगी रही लंबी कतारें वरीय संवाददाता, भागलपुर आरक्षण 120 दिन पहले कराने की सुविधा शुरू होने से आरक्षण कार्यालय का सूरतेहाल बदला नजर आया. आरक्षण काउंटर पर आम दिनों से बुधवार को अलग स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement