भागलपुर: भागलपुर जिला ऑटो चालक(मालिक) संघ व भारतीय मजदूर संघ ने शुक्रवार को जीरो माइल व प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. धरना नवगछिया-कहलगांव के ऑटो के शहर में प्रवेश पर रोक व जीरो माइल में परिवहन विभाग व प्रशासन द्वारा बाहरी ऑटो को रोके जाने के विरोध में दिया गया. इस मौके पर शहर में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश की मांग की गयी. संघ ने धरना में यह भी कहा कि सबौर से आने वाले ऑटो को भी रोका जा रहा है. धरना में वक्ताओं स्थानीय प्रशासन के इस नियम कर पुरजोर विरोध किया गया.
धरना में कहा कि हर हाल में नवगछिया व कहलगांव में प्रवेश सुनिश्चित किया जाये. धरना में नवगछिया व कहलगांव के ऑटो चालकों ने ऑटो को सड़क के किनारे लगा प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये. बाद में संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने शशिशेखर झा के नेतृत्व में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम व क्षेत्रीय प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त जवाहर प्रसाद के साथ वार्ता की. बैठक में प्रशासन द्वारा कुछ शर्त के साथ संघ का सहयोग मानते हुए कहा कि आप सभी सहयोग करे ताकि शहर में सभी ऑटो का परिचालन हो सके. प्रतिनिधि मंडल में संघ संतोष पांडे, गौतम कुमार यादव व संतोष कुमार साथ थे.
प्रतिनिधि मंडल ने प्रमंडलीय आयुक्त व संयुक्त आयुक्त को साधुवाद दिया. संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे व कार्यकारी अध्यक्ष अमर कुमार ने कहा कि बाहरी ऑटो किस रूट में चलेगा इसके लिए ऑटो पर एक नेम प्लेट लगाया जायेगा. धरना में ऑटो चालक व ऑटो मालिक काफी संख्या में उपस्थित थे.