भागलपुर: शहर के झुग्गीवासियों ने शुक्रवार को भाकपा-माले के बैनर तले आज पुनर्वास की गारंटी की मांग को लेकर सदर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया और जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने उजाड़ने से पहले बसाने की गारंटी देने की मांग की. भाकपा-माले के जिला कमेटी के सदस्य गौरीशंकर के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी महिला-पुरुष तिलकामांझी चौक से जुलूस के रूप में एसडीओ कार्यालय पहुंचे. बाद में एसडीओ ने वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल को बुलाया. जिला सचिव रिंकु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे स्पष्ट तौर पर कहा कि पुनर्वास से पहले प्रशासन द्वारा झुग्गी झोंपड़ी को उजाड़ा जाना गैर संवैधानिक है. इस पर एसडीओ ने भी सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला सचिव गौरीशंकर ने कहा कि हवाई अड्डा के पास झुग्गीवासियों को स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की बुनियादी सुविधा भी हासिल नहीं है.
उन्होंने तत्काल यह सुविधा मुहैया कराने की मांग की. प्रदर्शनकारियों में भाकपा माले के नगर सचिव मुकेश मुक्त, महेश यादव, सतपाल, इंद्रदेव, मंटू तांती, धर्मेद्र, राजू साह, पप्पू यादव, अनिल यादव, भुटकी तांती, रूदल, ऐतवारी यादव, जनार्दन शर्मा, भुट्टन यादव, अशोक प्रसाद तांती, जगदीश तांती आदि शामिल थे.