28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश आज किशनगंज में

जिला व कुटुम्ब न्यायालय का करेंगे उद्घाटनप्रतिनिधि, किशनगंज जिला अधिवक्ता संघ के निरंतर प्रयास का परिणाम है कि सोमवार को किशनगंज में जिला न्यायालय व जिला कुटुम्ब न्यायालय का उद्घाटन होगा. नवनिर्मित न्यायालय भवन सज-धज कर तैयार है. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी सोमवार की सुबह 9:30 […]

जिला व कुटुम्ब न्यायालय का करेंगे उद्घाटनप्रतिनिधि, किशनगंज जिला अधिवक्ता संघ के निरंतर प्रयास का परिणाम है कि सोमवार को किशनगंज में जिला न्यायालय व जिला कुटुम्ब न्यायालय का उद्घाटन होगा. नवनिर्मित न्यायालय भवन सज-धज कर तैयार है. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी सोमवार की सुबह 9:30 बजे जिला न्यायालय भवन का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, निरीक्षी न्यायाधीश उच्च न्यायालय पटना हेमंत कुमार श्रीवास्तव के अलावा आस-पास के जिलों के जिला जज व न्यायिक पदाधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी, गणमान्य बुद्धिजीवी, अधिवक्तागण व जन प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहेंगे. लंबे इंतजार के बाद अपनी चिर प्रतीक्षित मांग पूरी होने से पूरे उत्साह से न्यायिक पदाधिकारी व जिला अधिवक्ता संघ व सिविल बार के अधिवक्तागण जिला न्यायालय की स्थापना की तैयारियों में करीब एक माह पूर्व से जुटे थे. विगत दिनों से जोरशोर से जिला न्यायालय स्थापना की तैयारी जिला व सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें