31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्व्यसन का त्याग करना ही भजन : संत धर्मेंद्र

फोटो-14,15 केप्सन- प्रवचन देते संत श्री धमेंद्र साहब, श्रवण करते श्रद्धालुछातापुरकबीर पारख संस्थान इलाहाबाद के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में रविवार को तीन दिवसीय कबीर सदज्ञान सत्संग का शुभारंभ किया गया. संस्थान के गुरु संत श्री धर्मेंद्र ने कहा कि मानव जीवन भजन करने के लिए मिला है. मानव ही एक मात्र जीव […]

फोटो-14,15 केप्सन- प्रवचन देते संत श्री धमेंद्र साहब, श्रवण करते श्रद्धालुछातापुरकबीर पारख संस्थान इलाहाबाद के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में रविवार को तीन दिवसीय कबीर सदज्ञान सत्संग का शुभारंभ किया गया. संस्थान के गुरु संत श्री धर्मेंद्र ने कहा कि मानव जीवन भजन करने के लिए मिला है. मानव ही एक मात्र जीव है जो भजन कर सकता है, क्योंकि मानव शरीर में ही विकसित मन होता है. आदमी मन को संभाल ले तो वह भगवान जैसा हो सकता है और यदि नहीं संभाल पाता तो वह शैतान का रूप धारण कर लेता है. दुर्व्यसन का त्याग करना ही भजन है. महिलाओं को भगवती दुर्गा की संज्ञा देते कहा कि मंदिर में जाकर दुर्गा की पूजा अराधना करने से सुख और शांति नहीं मिलने वाली है. मंदिर के उस दुर्गा रूप को घर में लाकर अपने बहू- बेटी जैसी समझें, तो घर स्वर्ग हो जाता है. सतसंग को सफल बनाने में आयोजन कर्ता महंत बेचन साहब, बैजनाथ साहब, शत्रुघ्न साहब, सूरदास महानंद साहब अहम योगदान दे रहे हैं. वहीं स्काउट लीडर कुंदन कुमार के साथ अर्जुन कुमार, सुधीर कुमार, पप्पु कुमार, राहुल कुमार ,गणेश , भोला , गजेंद्र संत व श्रद्धालुओं की सेवा में श्रमदान कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें