पीरपैंती: पटना में 14 अप्रैल को भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं के समागम के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव का अभियान प्रारंभ हो जायेगा. भाजपा अपने सहयोगी लोजपा व रालोसपा के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी और बिहार में सरकार बनायेगी. उक्त बातें शनिवार को पूर्व सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पीरपैंती के भाजपा नेता अभय सिंह के आवास पर कही.
उन्होंने कहा कि जदयू द्वारा भाजपा के साथ पुन: गंठबंधन की भ्रांति राजद के साथ तोल-मोल शक्ति बढ़ाने के लिए फैलाई जा रही है, जबकि ऐसे धोखेबाज व विश्वासघाती के साथ चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि भागलपुर क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा. पहले मैं यहां का एमपी था, लेकिन अब तो आपका अपना पीएम है.
मिर्जाचौकी से मुंगेर तक एनएच 80 को फोर लेन बनाने तथा बिहपुर से बीरपुर तक हाइवे निर्माण के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ नीतीन गड़करी से शीघ्र मिलने की जानकारी दी. पूर्व सांसद अपने काफिले के साथ पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष स्वर्गीय हरेराम तिवारी व भाजपा कार्यकर्ता ई ललन पासवान के मौसा स्वर्गीय सखी पासवान, गोकुल मथुरा में भाजपा नेता निर्भय ठाकुर के पिता स्व रामचंद्र ठाकुर तथा प्यालापुर के भाजपा कार्यकर्ता अरुण पोद्दार की मां की मौत पर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने गये. उनके साथ विधायक अमन कुमार, विजय सिंह प्रमुख, पवन यादव, प्रखंड भाजपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, शिव बालक तिवारी, मो नवाब, दीपक वर्मा, दिप्तेंद्र वर्णवाल, प्रमोद प्रभात, मिलन सिंह, ई. ललन पासवान, पप्पू सिंह, विजय राय, सुनील पांडे, मो जैकी, विनोद पांडे, प्रदीप सिंह, राजेंद्र यादव, राम कुमार पाठक, हरे राम शर्मा, मो दानिश, प्रवीण वर्णवाल, सचिन पांडे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.