27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे रहते जदयू के साथ भाजपा का नहीं हो सकता गंठबंधन : शाहनवाज

तसवीर सुरेंद्र वरीय संवाददाताभागलपुर : प्रभात खबर से विशेष बातचीत में शुक्रवार की शाम भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे जैसे नेता के रहते हुए जदयू का भाजपा के साथ गंठबंधन नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री होने के नाते […]

तसवीर सुरेंद्र वरीय संवाददाताभागलपुर : प्रभात खबर से विशेष बातचीत में शुक्रवार की शाम भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे जैसे नेता के रहते हुए जदयू का भाजपा के साथ गंठबंधन नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री होने के नाते मुलाकात की है. यह सीएम और पीएम की मुलाकात है, राजनीतिक भेंट नहीं. जो नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाने तक से कतराते थे आज उन्हें मिल कर बात करनी पड़ रही है. जहां तक बिहार में विधानसभा चुनाव की बात है तो हमलोग नीतीश कुमार को बिहार से उखाड़ने के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर श्री हुसैन ने कहा कि निशिकांत दुबे, राजीव प्रताप रुड़ी और गिरिराज सिंह मेरे व्यक्तिगत मित्र हैं. इसलिए उनके बयान पर हम कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते. बिहार में किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा, पार्टी ने अभी तक कुछ तय नहीं किया है. जानकारी मिली है कि गिरिराज सिंह को एस्कार्ट पार्टी की सुरक्षा नहीं दी गयी. यह एक मंत्री के साथ पूरी तरह से अन्याय है. यहां कानून व्यवस्था बिल्कुल जर्जर हो गयी है. उन्होंने कहा कि पटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर लाठी चार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुंगेर में भी भाजयुमो के उपाध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम मांग करते हैं कि दोषी अपराधी की जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें सजा मिले. श्री हुसैन भागलपुर में अपने मित्र विपिन शर्मा के यहां एक कपड़े के शो रूम के उद्घाटन मौके पर आये थे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, डॉ मृणाल शेखर, अजय चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें