35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद नहीं होने पर किया प्रदर्शन

फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को किसान एकता जिंदाबाद, शहीद महेंद्र गोप की धरती जिंदाबाद का नारा लगाते हुए किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रुपेश कुमार के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में किसानों ने धान क्रय नहीं होने को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी श्रीकांत राय, अमरेंद्र मंडल ने बीडीओ के अनुपस्थिति में […]

फुल्लीडुमर. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को किसान एकता जिंदाबाद, शहीद महेंद्र गोप की धरती जिंदाबाद का नारा लगाते हुए किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रुपेश कुमार के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में किसानों ने धान क्रय नहीं होने को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी श्रीकांत राय, अमरेंद्र मंडल ने बीडीओ के अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा. किसान नेता श्रीकांत यादव ने कहा कि अगर किसानों का धान समय पर नहीं लिया गया, तो एक बड़ा आंदोलन होगा. प्रदर्शन में रामानंद यादव, विवेका यादव, उमेश यादव, शिवनंदन यादव, गोरेलाल जलान, परमानंद यादव, बद्री यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष परमानंद यादव, विनोद चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष गौतम यादव, राजेश राय, पूर्व सरपंच विकास मंडल, राता पंचायत के सरपंच प्रयास चंद्र के अलावे अन्य किसान शामिल थे. बीसीओ रुपेश कुमार ने बताया कि केंद्र के अभाव में किसानों का धान क्रय नहीं हो पा रहा है. केंद्र की स्वीकृति मिलते ही धान खरीद शुरू कर दी जायेगी.धूमधाम से हो रही दुर्गा पूजा फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के खेसर बाजार एवं फुल्लीडुमर मुख्यालय में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. गुरुवार को सप्तमी, शुक्रवार को अष्टमी, शनिवार को नवमी पूजा होगी. मां दुर्गा पूजा में लोगों द्वारा काफी खुशी मनाया जा रहा है. कई जगहों पर चैती छठ पर गुरुवार को उदयाचल सूर्य का अर्घ्य दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें