– 12 लाख से अधिक के महावीरी पताका के बिक्री की संभावना – रामनवमी को लेकर बाजार में सजा महावीरी पताकासंवाददाता, भागलपुर रामनवमी को लेकर बाजार में महावीरी पताका की दुकानें सज चुकी है. चहुंओर लाल-लाल पताका बाजार की और शोभा बढ़ा रही है. लोग महावीरी पताका की खरीदारी शुरू कर दिये हैं, जिससे दुकानदारों में उत्साह है. इस बार बाजार से 10 से 12 लाख रुपये तक महावीरी पताका के कारोबार की संभावना है. शहर में हडि़यापट्टी, लोहापट्टी, हसनगंज, जरलाही आदि स्थानों पर महावीरी पताका तैयार होते हैं. शहर में सौ से अधिक खुदरा व 14 से अधिक महावीरी पताका के थोक व्यवसायी हैं. थोक व्यवसायी रोजाना 10 हजार रुपये से अधिक का कारोबार कर रहे हैं. खुदरा दुकानदार 500 से 2000 रुपये तक महावीरी पताका की बिक्री कर लेते हैं. महावीरी पताका के दुकानदारों ने बताया कि यहां से बांका, गोड्डा, बाराहाट ईशीपुर, सन्हौला, कहलगांव समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में पताका की सप्लाइ होती है. दुकानदार छोटू ने बताया कि इस बार महावीरी पताका पर महंगाई असर नहीं है. पिछले वर्ष से इस बार बिक्री बढ़ी है. पताका बनाने वाले मो इनुस ने बताया कि वह 20 वर्षों से रामनवमी पर महावीरी पताका बनाता है.उसने बताया कि छोटा पताका 16 इंच का होता है, जबकि बड़ा पताका चार मीटर तक का होता है. बाजार में सौ से अधिक लोग पताका बनाते हैं. फत्तो साह, अमन आदि ने बताया रामनवमी नजदीक आने पर खुदरा ग्राहकों की संख्या बढ़ी है.
BREAKING NEWS
लाखों में होगा महावीरी पताका का कारोबार
– 12 लाख से अधिक के महावीरी पताका के बिक्री की संभावना – रामनवमी को लेकर बाजार में सजा महावीरी पताकासंवाददाता, भागलपुर रामनवमी को लेकर बाजार में महावीरी पताका की दुकानें सज चुकी है. चहुंओर लाल-लाल पताका बाजार की और शोभा बढ़ा रही है. लोग महावीरी पताका की खरीदारी शुरू कर दिये हैं, जिससे दुकानदारों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement