– दो हजार की आबादी को अधिक है पानी की किल्लतफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरभीखनपुर गुमटी नंबर दो अंतर्गत महादलित टोला में गरमी आते ही पानी किल्लत होने लगी है. यहां के लोगों को दूसरे वार्ड से पानी लाना पड़ता है. एक टोटी है भी तो कभी पानी आता है कभी नहीं. इससे पानी के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता है. दो हजार से अधिक की आबादी वाले इस क्षेत्र में एक चापाकल है, लेकिन खराब पड़ा है. यहां के लोगों ने कई बार पेयजल समस्या का स्थायी निदान की मांग कर चुके हैं, लेकिन स्थायी निदान नहीं किया गया. एक बोरिंग है, वह भी लगातार खराब रहता है. कभी-कभी ठीक कराया भी जाता है, तो जल्दी ही खराब हो जाता है.लखन दासदो हजार लोगों में पानी की किल्लत सबसे अधिक है. नाला के बीच एक नल की टोटी है. समय पर पानी नहीं आता है.महेश्वरी देवीवार्ड 34 से पानी लाना पड़ता है. गरमी बढ़ने पर और भयावह स्थिति होने वाली है. कुंदन कुमारमहादलित टोला के लिए सरकार हमेशा कुछ न कुछ आश्वासन देते रहती है, लेकिन पानी के लिए इस क्षेत्र में समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. बैसाखी देवी
BREAKING NEWS
भीखनपुर महादलित टोला में पानी के लिए करना पड़ता है इंतजार
– दो हजार की आबादी को अधिक है पानी की किल्लतफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरभीखनपुर गुमटी नंबर दो अंतर्गत महादलित टोला में गरमी आते ही पानी किल्लत होने लगी है. यहां के लोगों को दूसरे वार्ड से पानी लाना पड़ता है. एक टोटी है भी तो कभी पानी आता है कभी नहीं. इससे पानी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement