भागलपुर: शहर के विभिन्न मंदिरों में सावन की पूर्णिमा पर बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अधिकांश मंदिर व ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव को लेकर भी पूजा-अर्चना की गयी. देर रात तक राधा-कृष्ण को झूला झुलाया गया. महिला व पुरुषों ने एक से एक भजन गाये. बूढ़ानाथ मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रात : पूजा-अर्चना की. आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर में शाम को महंत अरुण बाबा के संचालन में सुंदरकांड पाठ किया गया. इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रभाकर बाबा, दिलीप, टिंकू, मोहन, सुनील, गुड्डू, दीपक, फुलचंद आदि का योगदान रहा.
कोतवाली स्थित कुपेश्वर नाथ मंदिर में श्रृंगार, रुद्राभिषेक व झूलनोत्सव हुआ. पंचमुखी नाग के द्वारा 51 किलो ईख का रस व 151 किलो दूध से रुद्राभिषेक हुआ. बर्फ, सवा लाख बेलपत्र, 11 किलो भांग, 11 किलो रुद्राक्ष, अबीर-गुलाल आदि से भगवान भोले का भव्य श्रृंगार किया गया. झूलनोत्सव शाम छह बजे शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. मौके पर विमल कुमार जैन, रतन संथालिया, एनवी राजू, महावीर मंडल, प्रमोद झुनझुनवाला, कैलाश मंडल आदि का विशेष योगदान रहा. दही टोला लेन स्थित ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव हुआ. इसमें आशुतोष नंदन शर्मा, मनमोहन जोशी आदि का विशेष योगदान रहा. श्री दादी जी सेवा समिति की ओर से चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में बाबा भोले नाथ का रूद्राभिषेक व श्रृंगार पूजन किया गया.
यहां पर 31 बर्फ की सिल्ली से श्रृंगारी की गयी. मनोज बड़बड़िया व टीम ने एक से एक भजन गाये. पूजन में ओम प्रकाश कनोडिया, अरुण लाठ, अरुण झुनझुनवाला, रितेश टिबड़ेवाल, चंदू तुलस्यान, चांद झुनझुनवाला, अरुण खेतड़ीवाल, मोनू देवी जालान, अशोक जालान, सारिका देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे. वेरायटी चौक स्थित दुग्धेश्वर नाथ, भूतनाथ आदि मंदिरों में धूम-धाम से पूजा-अर्चना हुई. गोपाल साह ठाकुरबाड़ी, गोलाघाट ठाकुरबाड़ी, रंगनाथ मंदिर, अलीगंज स्थित ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव धूमधाम से मनाया गया.