संवाददाता, पटना16 वीं लोकसभा में बिहार के सांसदों में सबसे बेहत प्रदर्शन मधेपुरा के राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रहा है. संसदीय अध्ययन करने वाली संस्था पीआरएस इंडिया डट ओ आर जी के अध्ययन के रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा में विभिन्न विषयों पर होने वाली बहस में सबसे अधिक हिस्सेदारी पप्पू यादव की रही है. उन्होंने 58 बहसों में भाग लिया. पीआरएस ने 16वीं लोकसभा में अब तक हुई बैठकों का अध्ययन किया और सांसदों की व्यक्तिगत उपलब्धियों को अपनी साइट पर जारी किया है. श्री यादव की औसत राष्ट्रीय हिस्सेेदारी 13़2 प्रतिशत है, जबकि राज्य स्तर पर औसत हिस्सेदारी 15़7 प्रतिशत है. बहसों में लोकसभा की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निर्वाचन के बाद स्वागत भाषण, ट्राई, बजट और रेल बजट पर चर्चा शामिल है. इसके साथ कोसी इलाके में बाढ़, बिजली, रेलवे, सड़क से लेकर शिक्षा के मुद्दों पर बहस में भाग लिया, श्री यादव ने जनहित से जुड़े कुल 88 सवाल उठाये. इसका राष्ट्रीय औसत 56 प्रश्नों का है, जबकि राज्य स्तरीय औसत 44 प्रतिशत है. इस मामले में भी वह राज्य के 40 सांसदों में अव्वल रहे हैं. उनके अधिकांश प्रश्न गरीब, बिहार और कोसी पर केंद्रित रहा. इस संबंध में राजद सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की आवाज को उठाना दायित्व है.
बिहारी सांसदों में पप्पू यादव का परफार्मेंश सर्वश्रेष्ठ
संवाददाता, पटना16 वीं लोकसभा में बिहार के सांसदों में सबसे बेहत प्रदर्शन मधेपुरा के राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रहा है. संसदीय अध्ययन करने वाली संस्था पीआरएस इंडिया डट ओ आर जी के अध्ययन के रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा में विभिन्न विषयों पर होने वाली बहस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement