प्रतिनिधि, सन्हौला. धान खरीद में विभाग की लापरवाही से किसान काफी परेशान हैं. चार-पांच दिन से किसानों को धान क्रय केंद्र पर दिन-रात रखवाली करनी पड़ रही है, ताकि धान चोरी न हो जाये. अभी भी सैकड़ों क्विंटल धान गोदाम के बाहर खुले आकाश के नीचे पड़े है. किसान चाहते हैं कि धान की अच्छी कीमत मिले, वहीं पैक्स किसानों से राशि वसूलने पर अड़े हैं, इससे किसान काफी परेशान हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रखंड क्षेत्र के विवादित माधोपुर बथानी, श्रीमतपुर, अमडीहा, मदारगंज पैक्स को 30 अप्रैल तक निलंबित कर धान खरीद के लिए क्रय केंद्र प्रभारी को प्रशासनिक पदाधिकारी बनाया था, लेकिन धान खरीद नहीं हो रही है. बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रखंड के पांच पैक्स सन्हौला, बैजाचक, अरार, सनोखर, चखमजा पैक्स में चुनाव के बाद धान की खरीद होगी, लेकिन उस पैक्स का धान खरीद नहीं हो रही है. खरीद की तिथि 31 मार्च तक होने से किसान काफी परेशान हैं, जबकि विभाग का आदेश है कि जो पैक्स कारणवश विवादित हैं या खरीद करने में रुचि नहीं ले रहे हैं, वैसे पैक्स के किसानों का धान पास के पैक्स में क्रय होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. बीसीओ सह क्रय केंद्र प्रभारी सुबोध मरांडी ने बताया कि अब तक 5000 क्विंटल से ज्यादा धान क्रय हो चुका है. जितना धान का पैक्स अध्यक्ष आरटीजीएस दे रहे हैं उसी अनुसार धान खरीद हो रही है, फिर भी इनफोर्समेंट ऑफिस सह सीओ उदय शंकर और क्रय केंद्र प्रभारी सुबोध मरांडी के कार्य से पैक्स व किसान असंतुष्ट हैं.
BREAKING NEWS
विभागीय लापरवाही से धान खरीद में अनियमितता
प्रतिनिधि, सन्हौला. धान खरीद में विभाग की लापरवाही से किसान काफी परेशान हैं. चार-पांच दिन से किसानों को धान क्रय केंद्र पर दिन-रात रखवाली करनी पड़ रही है, ताकि धान चोरी न हो जाये. अभी भी सैकड़ों क्विंटल धान गोदाम के बाहर खुले आकाश के नीचे पड़े है. किसान चाहते हैं कि धान की अच्छी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement