फोटो मनोज : संवाददाता,भागलपुर बिहार दिवस पर जिला प्रशासन व जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से शनिवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला वॉलीबॉल प्रीमियम प्रतियोगिता होगी. उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज, वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार व वॉलीबॉल संघ के सचिव मृत्युंजय नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. खेले गये मुकाबले में गौरीपुर पैंथर्स ने तिलकपुर किंग्स को 25-16, 21-25 व 25 -18 से हराया. भवनाथपुर हीरोज ने रन्नूचक यूथ को 25-16 व 25-16 से पराजित किया. अंतिम मुकाबले में भागलपुर वारियर्स ने तिलकपुर किंग्स को 25 -18, 25-19 से पराजित किया. आयोजन समिति के सचिव नील कमल राय ने बताया कि रविवार को सुबह 9.30 बजे से पुरुष व महिला वर्ग के मैच खेला जायेगा. महिला वर्ग में स्पाइकर्स, अंग व्याकर्स व विक्रमशिला हेरिरटेज की टीमें हिस्सा लेगी. संयोजक अजय राय ने बताया कि मैच में निर्णायक की भूमिका सुरेंद्र, अनिल, एसएन पोद्दार, नीलेश, मुरारी सिंह आदि ने निभायी. लॉन टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल आजभागलपुर. बिहार दिवस पर जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता शनिवार को हुई. लॉन टेनिस कोट पर खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंकित कुमार ने गौरी शंकर को, संजय भारती ने कुणाल कुमार को, सुब्रत ने संतोष को और हेरिस ने बापजी को पराजित किया. सेमीफाइनल व फाइनल रविवार को खेला जायेगा. बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबले में आयुषी ने रुचि को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में आयुष व सत्यम के बीच मुकाबला आज होगा.
BREAKING NEWS
्र जिला प्रीमियम वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
फोटो मनोज : संवाददाता,भागलपुर बिहार दिवस पर जिला प्रशासन व जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से शनिवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला वॉलीबॉल प्रीमियम प्रतियोगिता होगी. उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता कुमार अनुज, वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार व वॉलीबॉल संघ के सचिव मृत्युंजय नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. खेले गये मुकाबले में गौरीपुर पैंथर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement